बॉलीवुड के फेमस एक्टर सलमान खान के भतीजे अब्दुल्लाह खान की मुंबई के लीलावती अस्पताल में मौत हो गई। अब्दुल्लाह खान को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उनकी कोरोनावायरस की जांच रिपोर्ट आना बाकी था। अब्दुल्लाह खान इंदौर के रहने वाले हैं इलाज के लिए मुंबई आए थे। मुंबई में अभिनेता सलमान खान के 38 साल के भतीजे अब्दुल्ला खान उर्फ अबा का सोमवार रात इंतकाल हो गया। वह इंदौर के खान कम्पाउंड में रहते थे। अब्दुल्ला को रविवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया था। सांस लेने में परेशानी होने पर शाम को वेंटिलेटर पर रखा था। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट आना बाकी है।
बता दें कि भारत के सबसे संक्रमित शहरों की लिस्ट में इंदौर का नाम आठवें नंबर पर आ गया है। यहां कोरोनावायरस का संक्रमण 500% से ज्यादा बढ़ रहा है। मंगलवार 31 मार्च को यहां 17 नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं। इसी के साथ इंदौर में कुल मरीजों की संख्या 49 हो गई है। इंदौर के अस्पतालों में आसपास के मरीजों का भी इलाज हो रहा है। अब तक यहां कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 5 हो गई है।