युवा कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने दिए संकेत
मध्य प्रदेश में सबसे सियासी उठापटक हुआ है इस उठापटक के साथ ही मौका परस्ती के खुले तमाशे भी दिखाई दे रहे हैं,
एक समय में कमलनाथ सरकार का खुल कर समर्थन करने वाले एवम कमलनाथ सहित प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की तारीफों में कसीदे गढ़ने वाले कई निर्दलीयों विधायकों के अलावा कांग्रेस के कट्टर विधायक कहे जाने वाले विधायक भी अब बदले हुए सुर में नजर आ रहे हैं l
आधा दर्जन कांग्रेसी विधायक हैं संपर्क में
विगत 7 दिवस के अंतराल में राजनीतिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा जी से मुलाकात करने का प्रयास करने वाले एवं ग्वालियर चंबल संभाग में नरेंद्र सिंह तोमर जी से संपर्क स्थापित करने वाले लगभग 7 कांग्रेश के कट्टर विधायकों का खुला समर्थन भारतीय जनता पार्टी की सरकार एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर दिखाई दे रहा है, एक जानकारी के अनुसार प्रदेश के बदले हुए राजनीतिक परिदृश्य में अब कांग्रेस के विधायक अपने आप को अपेक्षित एवं जनता से सतत संपर्क बनाए रखने हेतु खुलकर भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने के लिए तैयार हैं, कांग्रे समर्थक विधायकों का कहना भी है कि हमें जनता के बीच में रहकर काम करना है तो जो भी सरकार मध्य प्रदेश में होगी, हमें उसकी आवश्यकता होगी, नहीं तो हमारा राजनीतिक भविष्य बर्बाद हो जाएगा और आने वाले चुनावों में हमारी हार होना है , इसलिए प्रदेश में जिस की भी सरकार हो हमें उसके साथ एवं समर्पित होकर काम करना ही होगा,
यही जनहित में उचित है
प्रवीण पाठक समर्थन में
एक युवा भारतीय राजनीतिज्ञ विधायक, विधान सभा क्षेत्र - १७, ग्वालियर दक्षिण
प्रवीण पाठक,ये नाम राजनीति में अब किसी पहचान का मोहताज़ नही है,यह राजनीतिक पटल पर उभरते युवा और ऊर्जावान राजनीतिज्ञ हैं।
प्रवीण पाठक ने जब अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत की तो उन्हें मार्गदर्शन मिला ,भारतीय राजनीति के अनुभवी,कद्दावर और वरिष्ठ नेता श्री सुरेश पचौरी जी का जो प्रवीण पाठक को देश के सबसे पुराने,देश सेवा में तल्लीन एवम विश्वस्त भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में पार्टी में लेकर आये, और यहां से शुरू हुआ राजनीति में प्रवीण पाठक का सफ़र।। प्रवीण की निष्ठा,मेहनत और जुझारूपन के चलते, पार्टी ने उनके अनुशासन एवम समर्पण के मद्देनजर उन्हें संगठन में कई जिम्मेदार एवम महत्वपूर्ण पदों का दायित्व सौंपा ,जिनका निर्वहन पूरी शिद्दत से प्रवीण पाठक द्वारा किया गया। सम्पूर्ण मप्र में सक्रिय श्री पाठक का कार्यक्षेत्र ग्वालियर है।