शाबाश,  टीआई साहब... आपने तो मिसाल ही कायम कर दी


आपदा में सूझबूझ समर्पण और भावना
ग्वालियर-चंबल से अरविंद तोमर एवं अशोक दुबे  की रिपोर्ट



भोपाल। कहते हैं कि कुछ करने की इच्छा और दृढ़ इच्छा शक्ति सकती हो, तो भावनाएं भी साकार रूप ले लेती हैं, कोरो ना महामारी से लडऩे के लिए एक तरफ जहां विश्व स्तर पर सामूहिक प्रयास जारी है वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान के हृदय स्थल मध्यप्रदेश में भी प्रदेश के मुख्यमंत्री जी जान से दिन रात प्रयास करने में लगे हुए हैं कि किसी भी तरह इस महामारी से निपटा जाए, पुलिस प्रशासन एवं डॉक्टरों की जान जोखिम में लेकर भावनात्मक पहल निश्चित रूप से ईश्वर के समान प्रतीत ही नहीं हो रही बरन सड़कों पर भी दिखाई दे रही है, कोरोना महामारी से निपटने में हर स्तर पर प्रयास जारी हैं इसी प्रयासों में कभी-कभी कुछ ऐसी बानगी भी नजर आ जाती है, जो मिसाल बन जाती है, शिवपुरी जिले की बदरवास तहसील,  नेशनल हाईवे पर स्थित इस तहसील को बेहद संपन्न एवं धनाढ्य माना जाता है, जिसका मुख्य कारण वहां के भावनात्मक लोग हैं जो हमेशा किसी भी परिस्थिति में प्रशासन एवं पुलिस का साथ देने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं, वहां पदस्थ टीआई मनीष शर्मा ने स्थानीय लोगों की मदद से कुछ ऐसा किया कि वह मामला आज मध्य प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है, उन्होंने अपनी सूझबूझ से थाने में ही बैठकर पूरी तहसील को कंट्रोल करने के लिए एक कंट्रोल रूम बना दिया।



कक्ष में बैठकर कंट्रोल हो रही है तहसील, कुछ इस तरह जमा जुगाड़
अपने थाने में ही बैठकर पूरे शहर को किस तरह कंट्रोल किए जाए और लोग लॉक डाउन का पालन करें, इसको लेकर संपूर्ण मध्यप्रदेश में पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं, एवं रोजाना पुलिसकर्मियों पर हमले एवं पुलिसकर्मियों की बदतमीजी या अथवा अन्य कई प्रकार की शिकायतें सामने आ रही है, इस मामले में बदरवास टीआई मनीष शर्मा ने स्थानीय माइक एवं टेंट वाले से संपर्क कर पूरे शहर में माइक लगवा दिए जिसका कंट्रोलिंग सिस्टम उन्होंने कोतवाली से जोड़ दिया, इसके अलावा शहर में जगह-जगह लगी हुई सीसीटीवी कैमरे से उनका कनेक्शन अपने कंट्रोल रूम में कर लिया, अब तक 15 दिनों से पूरे शहर को को एवं उसकी गतिविधियों को आने जाने वाले लोगों पर थाने के कंट्रोल रूम में बैठकर ही नजर रखी जा सकती है,


इसे कहते हैं इंडियन जुगाड़।
थाना बदरवास जिला शिवपुरी के थाना प्रभारी नगर निरीक्षक श्री मनीष कुमार शर्मा द्वारा कोरोना वायरस के फैलने से उत्पन्न हुई इन विकट परिस्थितियों में थाना क्षेत्र के नागरिकों की जीवन की सुरक्षा के लिए नवीन उपाय किए जा रहे हैं जिसमें थाना प्रभारी द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत , ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर बदरवास, तहसीलदार बदरवास, मुख्य नगरपालिका अधिकारी बदरवास के साथ मिलकर एक टीम और समन्वय दल स्थापित किया है जिसके माध्यम से थाना प्रभारी द्वारा थाना बदरवास क्षेत्र की 21 ग्राम पंचायतों के सचिवों, सहायक सचिव ,रोजगार सहायकों, से निरंतर संपर्क रखा जा रहा है और जो लोग अन्य क्षेत्रों से मजदूरी करने के बाद वापस क्षेत्र में अपने घरों को अपने ग्रामों में लौटे हैं उनके स्वास्थ्य पर निरंतर निगरानी की जा रही है इसमें सचिव थाना प्रभारी को ग्राम में आए नए व्यक्तियों की सूचना देते हैं और थाना प्रभारी अपने पुलिस दल के साथ तत्काल मेडिकल टीम को ग्राम में भेजकर स्वास्थ्य परीक्षण करवा रहे हैं और जो व्यक्ति बाहर से आए हुए हैं उनके घरों पर एक सफेद झंडा भी लगवाया जा रहा है जिसका संकेत यह कि यह लोग 14 दिन तक घर के अंदर ही रहेंगे इसके अलावा मनीष कुमार शर्मा ने समय के महत्व को देखते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी बदरवास अग्रवाल से चर्चा कर उन्हें क्षेत्र के अच्छे कृषकों से लेकर कीटनाशक छिड़काव करने वाली बनी हुई  ट्रॉली उपलब्ध कराइ है जिनमें करीब 1200 लीटर की क्षमता होती है और इनके साथ करीब 1500 लंबी लेजम होती है जिससे कस्बा बदरवास में नगर परिषद द्वारा आसानी से सैनिटाइजिंग का कार्य किया जाना संभव हो सका है।थाना प्रभारी मनीष कुमार शर्मा द्वारा एक अभिनव प्रयोग किया गया है उनके द्वारा पूरे कसवा बदरवास में करीब 30 लाउडस्पीकर विभिन्न वार्डो में लगवा दिए गए हैं जिनका कंट्रोल और माइक थाना बदरवास पर उपलब्ध है जिससे कि नोट डाउन खुलने बंद होने तथा शासन से प्राप्त निर्देशों की जानकारी आम जनता को निरंतर दी जा रही है साथ ही उनको इस बारे में भी जागरूक किया जा रहा है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करें और बार बार हाथ धोने तथा मास्क लगाएं साथ ही जो लोग एक साथ जमा होते हैं या कहीं भीड़ होती है तो तत्काल थाने से सारे कस्बे में एक साथ अनाउंस किया जाता है कि उपरोक्त स्थान पर इक_े ना हो भीड़ जमा ना करें जिससे की आम जनता को निर्देशित करने में सफलता प्राप्त हुई है और कुरु ना से बचाव के लिए उचित सोशल डिस्टेंस जा सकी है इसके अलावा थाना प्रभारी बदरवास मनीष शर्मा द्वारा नवीन प्रयोग करते हुए कस्बा बदरवास की सब्जी मंडी को खत्म कर दिया है इसके स्थान पर करीब 50 ठेलो को तैयार किया गया है जिनको वार्ड वार बांटा गया है और इन सभी ठेलो पर सब्जी वाले मुंह पर मास्क लगाए हैं हाथ धोकर सब्जी दे रहे हैं साथ ही इन ठेलो के आगे 4 फुट लंबे बास बांधे गए हैं जिनसे की सोशल डिस्टेंसिंग ठेले से रखी जा रही है ठेले करीब 50 50 फुट की दूरी पर लगाए गए हैं इसी प्रकार थाना प्रभारी बदरवास मनीष कुमार शर्मा द्वारा समय-समय पर ड्रोन के माध्यम से भी कस्बा बदरवास में व्यवस्था बनाई जा रही है इस समय संपूर्ण सैनिटाइजिंग कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के उपाय व्यक्तियों को राहत सामग्री उपलब्ध कराना इसकी मुख्य धुरी थाना बदरवास बन गया है की  किओस्क सेंटरों पर होने वाली भीड़ को देखते हुए थाना प्रभारी बदरवास द्वारा सारे कियोस्क सेंटर बंद करा दी गए हैं और बैंक के अधिकारियों से विचार-विमर्श कर वार्ड बार और ग्राम बार किओस्क में आए राशि को आम जनता में वितरित करवाया जा रहा है क्योंकी इसमें  अंगूठा लगाना आवश्यक होता है जिसके संबंध में यह निर्धारित किया गया है कि प्रत्येक व्यक्ति मशीन पर अंगूठा लगाने से पहले हाथ धोए और अंगूठा लगाने के बाद उसका हाथ धुलाया जा रहा है।



बदरवास पुलिस का प्रयास सराहनीय रहा: एसपी 
संपूर्ण मामले पर बदरवास की जनता द्वारा सहयोग एवं थाने के टीआई मनीष शर्मा द्वारा किए गए अपने स्तर पर भावनात्मक प्रयास को लेकर बल्लभ भवन समाचार पत्र द्वारा शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल से बात की गई तो उन्होंने कहा है की शिवपुरी जिले भर में इस आपदा अंतर्गत पुलिस एवं प्रशासन पूर्ण सहयोग के साथ जन भागीदारी को साथ लेकर कार्य कर रहा है, बदरवास पुलिस का सहयोग एवं समर्पण सराहनीय है।



नेहरू जैकेट का राष्ट्रीय कारोबार बंद हुआ तो कूद पड़े समाज सेवा में : रमेश अग्रवाल
कस्बा बदरवास में रहने वाले श्री रमेश अग्रवाल जिन्हें इनके  गांव के नाम से वीरा सेठ जी भी कहा जाता है एक बहुत ही अच्छे समाजसेवी हैं जो अपने आप को सामने ना लाते हुए ऐसे मुसीबत के समय में अपने स्तर पर देश हित में बड़ा कार्य कर रहे हैं । श्री रमेश अग्रवाल जी का मुख्य कार्य नेहरू जैकेट बनाना और विक्रय करना है इसका एक बड़ा कारोबार लघु उद्योग के तौर पर  श्री रमेश अग्रवाल ने विकसित किया हुआ है जिसमें  विधानसभा क्षेत्र कोलारस के करीब 250 परिवार इस रोजगार से उन्होंने जोड़ें हैं और इससे इन ढाई सौ परिवारों का जीवन यापन भी हो रहा है । कोरोनावायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों में श्री रमेश अग्रवाल जी ने यह महसूस किया कि इस संक्रमण काल में उनको कुछ सहयोग करना चाहिए जो उन्होंने अपने स्तर पर ढाई सौ परिवारों से अभी तक करीब 30 हजार मास्क बनवाएं हैं और पुलिस विभाग मेडिकल विभाग राजस्व विभाग तथा आम जनता में वितरित किए हैं और मास्क निर्माण का काम इसी स्तर पर लगातार चल रहा है यह मास्क निशुल्क वितरित किए गए हैं किंतु श्री वीरा सेठ अभी भी काम करने वाले कारीगरों को अपनी ओर से भुगतान कर रहे हैं जिससे कि उनका परिवार पलता रहे इसके अलावा परिस्थिति को देखते हुए वीरा सेठ ने समय को समझा और करीब 300 पीपीई ड्रेस तैयार की है जिनमें से करीब 150 वे पुलिस विभाग को दे चुके हैं और पीएचसी बदरवास को 10 ड्रेस राजस्व विभाग को दस ड्रेस और नगर परिषद बदरवास को 15 ड्रेस अभी तक दी जा चुकी हैं 150 ड्रेस और तैयार की गई है जो शीघ्र ही पुलिस विभाग को दी जा रही है यह एक बहुत बड़ा योगदान इस मुसीबत के समय में श्री रमेश अग्रवाल जी का है ।इसके अलावा श्री रमेश अग्रवाल जी अब तक कस्बा बदरवास की फोरलेन से निकलने वाले लोगों को 10 कुंटल सत्तू और शक्कर का वितरण कर चुके है इनके साथ जुड़े हुए वॉलिंटियर्स ने 400 ग्राम सत्तू और 200 ग्राम शक्कर का पैकेट तैयार किया है जिसमें दो दोने और दो चम्मच भी साथ में रखी है यह कार्य निरंतर श्री रमेश अग्रवाल और उनके साथ जुड़े हुए वॉलिंटियर्स द्वारा किया जा रहा है इसके अलावा श्री रमेश अग्रवाल जी ने अपने स्तर पर सैनिटाइजर भी वितरित किए हैं । श्री रमेश अग्रवाल सामाजिक संस्था अपना घर जिला शिवपुरी के अध्यक्ष भी हैं जिसमें मानसिक रूप से विक्षिप्त रोगियों को और बेसहारा लोगों को शरण दी जाती है इनके प्रयास से शारदा सॉल्वेंट के पास करीब 3 बीघा भूमि में 300 बिस्तरों के आवास गृह का शिलान्यास एडीजी ग्वालियर श्री राजा बाबू सिंह द्वारा किया गया है श्री रमेश अग्रवाल जिला शिवपुरी के एसपी श्री राजेश चंदेल से निरंतर संपर्क में रहते हैं तथा थाना बदरवास के थाना प्रभारी श्री मनीष कुमार शर्मा के संपर्क में रहकर नई नई योजनाएं बनाते हैं और उनको क्रियान्वित करते हैं जिससे कि इस कोरोनावायरस के संक्रमण काल में पुलिस मेडिकल स्टाफ आम जनता को काफी राहत महसूस हो रही है।