दिल्ली कार्यालय । ब्रेकिंग ।
भारतवर्ष में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते हुए महामारी के रूप को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से इस बार हिंदुस्तान भर के सीबीएसई एवं बोर्ड दसवीं क्लास की परीक्षाएं नहीं कराने का फैसला लिया है । जानकारी के अनुसार दसवीं की परीक्षाएं इस वर्ष नहीं होंगी । दसवीं के विद्यार्थियों को सीधा प्रमोशन करते हुए जिसे जनरल प्रमोशन कहते हैं अर्थात विद्यार्थी को 11वीं कक्षा में पहुंचा दिया जाएगा ।
मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा ।
कोरोना वायरस संक्रमण काल के दौरान ऐसी स्थितियां नहीं दिखाई दे रही थी आने वाले 3 महीने तक स्कूलों को हिंदुस्तान में खोला जाए अर्थात बच्चों के भविष्य को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने तय किया है कि इस बार परीक्षाएं दसवीं की सीबीएसई एवं बोर्ड की आयोजित नहीं की जाएगी । इस संबंध में केंद्रीय मानव संसाधन विकास एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि देशभर में यह परीक्षाएं आयोजित नहीं होंगी । हालांकि उत्तर पूर्व दिल्ली को इससे अलग रखा गया है यहां छात्रों को परीक्षाओं की तैयारी के लिए 10 दिन का अतिरिक्त समय मिलेगा ।
तेलंगाना सरकार एक से दसवीं तक छात्रों को प्रमोशन देगी ।
केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय के आज के फैसले शिवपुर भी तेलंगाना सरकार घोषणा कर चुकी है कि तेलंगाना प्रदेश में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 के किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा नहीं देना होगी और बिना परीक्षा दिए हुए विद्यार्थी अगली क्लास में प्रवेश कर जाएगा । इसी आधार पर कई अन्य प्रदेश इस मामले में विचार कर रहे थे कि छात्रों का भविष्य खराब ना हो और जनरल प्रमोशन का किसी भी तरह से आदेश राज्य सरकार द्वारा निकाल लिया जाए परंतु आज के आदेश होने के बाद केंद्रीय सरकार के आदेश को ही मुख्य आदेश माना जाएगा ।