11 रुपये प्रति मास्क , घर में बनाए महिलाएं , तुरंत मिलेगा भुगतान । जीवन शक्ति योजना लॉन्च ।

   


भोपाल । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज महिलाओं के लिए समर्पित जीवन शक्ति योजना का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया गया , कोरोना वायरस संक्रमण के इस भयावह दौर में महिलाओं को रोजगार प्रदान कराने के लिए एवं मानवता की सेवा के साथ-साथ , लॉक डाउन का पालन करने का स्वस्थ  प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बेहद मानवीय तरीके से प्रस्तुत किया । प्रदेश के कई जिलो की महिलाओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करते हुए, उन्होंने कहा कि घर में ही रहकर महिलाएं इस योजना के माध्यम से रोजगार से ही नहीं जुड़ेंगे बरन कम दाम में अच्छे मास्क बनाकर मानवता की सेवा में भी अपना योगदान देने का संकल्प लिया गया है ।


घर-घर महिलाएं बनाएंगी मास्क, लाभ कमाएंगी 


मुख्यमंत्री श्री ने आज मंत्रालय में जीवन शक्ति योजना लॉन्च की, जिसके अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में महिलाएं घर घर मास्क बनाएंगी तथा लाभ कमाएंगी। सरकार प्रति मास्क उनको  11 रुपये   की राशि तुरंत उपलब्ध कराएगी।इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मास्क बनाने के लिए पंजीयन करा चुकी प्रदेश की कुछ महिलाओं से बातचीत करते हुए कहा कि मास्क बनाकर न केवल आप लाभ कमाएंगी, अपितु एक पुण्य का कार्य भी करेंगी। मास्क पहनने से लोगों का जीवन बचेगा। मास्क कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकेगा। मुख्यमंत्री ने राबिया खान भोपाल, साइना बी नीमच, वृंदा अहिरवार रायसेन, वर्षा जोशी इंदौर, गरिमा उज्जैन तथा नूरी गुना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की तथा मास्क के निर्माण के संबंध में जानकारी दी।


मास्क सूती कपड़े का, भुगतान उसी दिन ।


मुख्यमंत्री ने बताया कि मास्क बनाने की इच्छुक महिलाओं को अपने दूरभाष अथवा मोबाइल के माध्यम से कॉल सेंटर नंबर 0755-2700800 पर कॉल कर अपना पंजीयन कराना होगा। पंजीयन उपरांत उन्हें उनके मोबाइल पर ही मास्क बनाने का ऑर्डर मिल जाएगा। एक बार में उन्हें कम से कम 200 मास्क बनाने का आर्डर मिलेगा। मास्क सूती कपड़े का बनना है। मास्क बनाने के उपरांत वे अपने नगरीय निकाय में बनाए गए एक नोडल अधिकारी के पास अपने मास्क जमा करा देंगी। मास्क जमा करवाते ही उनको भुगतान की कार्यवाही की जाएगी। भुगतान उसी दिन अथवा अगले दिन उनके खाते में उन्हें प्राप्त हो जाएगा।


                          महिला स्व सहायता समूह नरवर ,शिवपुरी । एक मिसाल ।


शिवपुरी जिला अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन नरवर तहसील अंतर्गत जो उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है, उसे कलेक्टर शिवपुरी अनुग्रह पी द्वारा भी न केवल सराहा गया बरन महिला द्वारा तैयार किए जा रहे मास्क को यथासंभव विक्रय करने की भी व्यवस्था की गई है।


मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला शिवपुरी के ब्लॉक नरवर  विकासखंड में ग्रामीण आजीविका मिशन  से संबंधित  महिला स्वयं सहायता समूह की ग्रामीण महिलाओं द्वारा इस भयंकर आपदा में अपने घर बैठकर मास्क बनाए जा रहे हैं अजीब कमीशन के ब्लॉक नरवर के प्रबंधक मनोज जादौन द्वारा बताया गया कि ग्राम सुल्तानपुर में स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा द्वारा श्री रविंद्र सिंह बघेल सी एल एफ प्रेरक के माध्यम से जनपद पंचायत नरवर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के कार्यालय में जमा कराया जाता है ,वही नल दमयंती महिला सामुदायिक समिति की अध्यक्ष श्रीमती सरोज कुशवाहा ने इस  बनाए हुए  मास्को को आम जनता के लिए विक्रय करने हेतु एक स्टाल खोलकर विक्रम स्टोर प्रारंभ किया है वही प्रतिदिन  करीब 3 से चार हजार मास्क बनाकर महिलाएं ना सिर्फ आत्मनिर्भर हो रही हैं ,बरन इस भयंकर आपदा में आम आदमियों को बचाने हेतु कोरो ना फाइटर के रूप में  आगे आई हुई हैं ग्रामीण स्व सहायता समूह की उक्त महिलाओं के द्वारा बनाई गई  मास्क एवं अन्य सामग्री की बिक्री हेतु माननीय कलेक्टर महोदय शिवपुरी श्रीमती अनुग्रह पी द्वारा शिवपुरी जिले में पुरानी जेल भवन पर एक विक्रय केंद्र का प्रारंभ शुभारंभ किया है। जिसमें शिवपुरी एवं बाहर के व्यक्तियों को निर्धारित दर पर सामग्री मुहैया कराई जाएगी।