1200 सैंपल विशेष विमान से जांच के लिए दिल्ली भेजे गए


भोपाल से 1200 सैंपल विशेष विमान से जांच के लिए दिल्ली भेजे गए हैं। दिल्ली रवाना होने से पहले विमान को राजा भोज एयरपोर्ट पर सैनिटाइज किया गया। भोपाल में अब तक 6400 सैंपल लिए जा चुके हैं, इसमें 3800 की रिपोर्ट आ गई है, जिसमें 177 पॉजिटिव आए हैं। करीब 2600 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। इसमें दिल्ली भेजे जा रहे 1200 सैंपल की जांच रिपोर्ट भी शामिल हैं। भोपाल में 119 जगह रेड जोन बनाया गया है, वहीं 4 लाख आबादी कंटेनमेंट एरिया में हैं। 


इसके पहले पिछले हफ्ते इंदौर से विशेष विमान से 1142 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी की रिपोर्ट आ चुकी है। सरकार ने कई जिलों में टेस्टिंग लैब स्थापित कर सैंपल टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई है, इसके बावजूद संक्रमण रुक नहीं रहा है और अधिक टेस्टिंग की आवश्यकता हो रहा है। इसलिए शुक्रवार को विशेष विमान से सैंपल टेस्ट करने के लिए भोपाल से दिल्ली भेजे गए हैं।