6 महीने नहीं हो पाएंगे किसी भी अधिकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर
सभी राज्यों ने केंद्र से की सिफारिश
और बढ़ा जा सकता है 21 दिन का लोक डाउन
विगत 15 दिवस पूर्व हुआ लॉक डाउन जिसे अभी 21 दिन भी पूरे नहीं हो पाए थे, इस दौरान भारत में तेजी से बढ़ती गई कोरोनावायरस संक्रमण की बीमारी के चलते एवं लगातार हो रही मौत के बाद आज कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित, बड़े डॉक्टर एवं विधि विशेषज्ञों ने केंद्र सरकार की ओर सिफारिश भेजी है कि इसे कम से कम 21 दिन और बढ़ाया जाए, जानकारी के अनुसार यह लोग डाउन अब 21 दिन और बढ़ाया जाएगा जो मई के प्रथम सप्ताह तक समाप्त होने की स्थिति में बताया जाता है l
6 महीने तक नहीं होंगे ट्रांसफर
इस मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा तय दिशानिर्देशों के अनुसार राज्य सरकार अब 6 महीने तक किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारियों का ट्रांसफर नहीं कर पाएगी, किसी विशेष परिस्थिति में ही स्थानांतरण कैबिनेट की बैठक के द्वारा ही स्वीकृत किए जाएंगे, इसके साथ-साथ कई आवश्यक सेवाओं के संबंध में केंद्र सरकार राज्य सरकार द्वारा किए गए निवेदन के अनुसार फैसला ले सकती है
आवश्यक आर्थिक सेवाएं बहाल करने की हो सकती है घोषणा
जानकारी के अनुसार जिन आर्थिक विषयों पर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार को लगातार राजस्व का नुकसान हो रहा है एवं जिनके चलते औद्योगिक विकास ठप पड़ा हुआ है उनको लेकर नई दिशा निर्देश केंद्र सरकार द्वारा तय की जा सकते हैं , इस स्थिति में बताया जाता कि राज्य एवं केंद्र सरकार अंतर्गत संचालित विभिन्न बड़े उद्योग एवं अन्य उद्योग अब शीघ्र अति शीघ्र प्रारंभ कर दिए जाएंगे, परंतु इन उद्योगों में प्रारंभ करने के साथ ही कई तरह की हिदायतें एवं दिशा निर्देश केंद्र सरकार द्वारा तय किए जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी संबंधित राज्य सरकारें निभाएंगे
सोशल डिस्टेंस का लगातार रहेगा पालन
राज्य सरकारों द्वारा लगातार केंद्र सरकार पर इस बात का दबाव डालना कि किसी भी सूरत में लॉक डाउन की अवधि किस दिन और बढ़ाई जाए, इस बात को लेकर सहमति लगभग तय मानी जा रही है , केंद्र सरकार किसी भी समय 21 दिन केंद्र द्वारा लॉक डाउन को मंजूरी दे सकती है।
बल्लभ भवन ने पहले ही किया था सचेत
बल्लभ भवन समाचार पत्र ने विगत 15 दिवस पूर्व ही अपनी एक पोस्ट एवं समाचार के द्वारा इस बात को लेकर आशंका व्यक्त कर दी थी एवं पुख्ता जानकारी दी थी कि लॉक डाउन की अवधि लगभग 60 दिन तक रखी जा सकती है, क्योंकि जिस तरह से इस महामारी ने पैर पसारे हैं उस पर उचित रोकथाम हेतु एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंस है