आसमानी कहर में इंसानियत पर रहम खाइए, राहत इंदौरी

मशहूर साहब राहत इंदौरी ने आज इंदौर में बिगड़े हुए माहौल के बीच में कहा की कल रात 12:00 बजे तक मैं दोस्तों से फोन पर पूछता रहा कि वह घर किसका है जहां पर डॉक्टरों पर थूका गया ताकि मैं उनके पैर पकड़कर माथा रगड़ कर उनसे कहूं कि खुद पर अपनी बिरादरी अपने मुल्क बाय इंसानियत पर रहम खाएं यह सियासी झगड़ा नहीं बल्कि आसमानी कहर है जिसका मुकाबला हम मिलकर नहीं करेंगे तो हार जाएंगे ज्यादा अफसोस मुझे इसलिए हो रहा है कि रानीपुरा मेरा अजीज मोहल्ला है मैं बुजुर्गों ही नहीं बच्चों के आगे भी दामन फैला कर भीख मांग रहा हूं कि दुनिया पर रहम करो डॉक्टरों का सहयोग करो इस आसमानी बला को प्रसाद का नाम ना दें इंसानी बिरादरी ही इस बीमारी से खत्म हो जाएगी, 
जिंदगी अल्लाह की दी हुई सबसे कीमती नेमत है, इस तरह कुलियों में गलियों में मालियों की तरह इसे गुजारेंगे तो तारीख और खासकर इंदौर की तारीख जहां सिर्फ मोहब्बतों की फसलें उप जी हैं मैं तुम्हें कभी माफ नहीं करेगी।
ज्ञात हो कि राहत इंदौरी मुस्लिम इलाकों में मेडिकल टीम एवं पुलिस प्रशासन पर हुए हमले को लेकर बेहद व्यथित एवं दुखी हैं उन्होंने इस मामले को लेकर अपनी ओर से अपील बेहद मार्मिक तरीके से की है एवं अपनी तरफ से जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन को वादा किया है कि मैं अपनी ओर से जितना भी हो सकता है जनता से आग्रह करता हूं कि अधिक से अधिक इस महामारी से लड़ने के लिए सहयोग करें।