अब तक 5 हजार 952 केस -- कोरोना देश में

कोरानावारस संक्रमण के आज 34 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से उत्तरप्रदेश के आगरा में 19, झारखंड में 9, पंजाब में 8 और मध्यप्रदेश-छत्तसगढ़ में 1-1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। देश में अब इस बीमारी के कुल 5 हजार 952 मरीज हो गए हैं। सबसे ज्यादा 117 नए मामले महाराष्ट्र में और इसके बाद 96 दिल्ली में आए हैं। उधर, बुधवार को सबसे ज्यादा 95 मरीज ठीक हुए। इससे एक दिन पहले ही 75 मरीज ठीक हुए थे। एक दिन में संक्रमण के मामलों में भी 8 अंकों की मामूली गिरावट दर्ज की गई और यह 565 रहा। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार सुबह बताया कि देश में कुल संक्रमितों की संख्या 5 हजार 734 हो गई है। इनमें से 472 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 166 की मौत हो चुकी है।