ग्वालियर । मध्यप्रदेश में संक्रमण के मरीज अब जिले से तहसील स्तर तक दहशत का माहौल बना रहे हैं,आज अशोकनगर जिले की ईसागढ़ तहसील निवासी एक महिला जो भोपाल हमीदिया हॉस्पिटल में भर्ती थी , उसकी को संक्रमण के चलते मौत होने के कारण अशोकनगर जिला सील करते हुए नगर एवं तहसील ईसागढ़ में कर्फ्यू लगा दिया गया है ।
पिछले 15 दिनों से बीमार चल रही थी ।
सोमवार को सामने आए इस मामले अंतर्गत संक्रमित महिला पॉजिटिव होते हुए भोपाल की हमीदिया हॉस्पिटल में इलाज करा रही थी इलाज के दौरान इसकी सोमवार को मौत हो गई । आश्चर्य की बात यह है कि इससे पूर्व इसकी कोरोना संक्रमण की जांच पिछले 10 दिनों से ना तो अशोक नगर में हुई और ना ही भोपाल की हमीदिया हॉस्पिटल में भर्ती करने के दौरान । जब स्थिति शनिवार को अधिक बिगड़ गई, तब इस महिला का टेस्ट दिया गया और मृत्यु के उपरांत इसकी रिपोर्ट आई । जिसमें महिला को पूर्णा संक्रमित पॉजिटिव पाया गया । ईसागढ़ निवासी इस महिला का नाम शांति बताया जाता है जो ईसागढ़ में किराए के मकान में रहती थी , एवं पिछले 15 दिनों से बीमार चल रही थी ।
अशोकनगर में 4 दिन तक भर्ती रही।
ईसागढ़ से अधिक खतरा जिला मुख्यालय पर हो गया है। मृत महिला अशोकनगर में 4 दिन तक भर्ती रही। 24 अप्रैल को महिला की तबीयत में सुधार नहीं होने पर भोपाल रेफर किया गया। 25 अप्रैल को महिला का सैम्पल लिया गया। 26 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। 27 अप्रैल सोमवार को जब भोपाल में मृत महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली तो चारों तरफ हड़कंप मच गया। उल्लेखनीय है कि 4 दिन तक महिला का जिला अस्पताल के महिला वार्ड में इलाज चला, ऐसे में संक्रमण फैलने की सबसे अधिक आशंका जिला अस्पताल में बनी है। क्योंकि चार दिन तक संक्रमित महिला और उसके परिजन जिला अस्पताल में ही रहे। ऐसे में अब उस दौरान वे जिनके भी संपर्क में आए, उन सभी क तलाश की जा रही है
पूरे शहर में कर्फ्यू , हॉट स्पॉट घोषित
प्रशासन ने ईसागढ़ को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर वहां की पारस गली और सदर बाजार को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया है। महिला के जिले में कोरोना संक्रमित पाए जाने का ये पहला मामला है। जिला प्रशासन ने पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया। संक्रमित युवक के घर के तीन किलोमीटर के क्षेत्र को निषेध घोषित कर दिया है। शहर को बफर जोन बना दिया है।
स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम दीपक सिसौदिया ने बताया कि बरोदिया निवासी और हाल निवासी पुराना बस स्टैंड की 45 साल की महिला की मौत भोपाल में हुई है। महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद जिले में हड़कंप मच गया। महिला के परिजनों को खोजने प्रशासन की टीम बरोदिया पहुंची जहां से ईसागढ़ रहने की जानकारी मिली। ईसागढ़ में महिला जिस क्षेत्र में किराए के मकान में रहती थी उसके आसपास के एरिया को सील कर दो दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया है।