भारतवर्ष में तबलीगी जमात से 10,000 से अधिक संक्रमण का खतरा, आंकड़ा बड़ा तो 25,000 से ऊपर हो सकता है।


केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को कठोर कार्रवाई के लिए अधिकृत किया।  


विगत तीन दिवस पहले तबलीगी जमात से बाहर निकले जमात के लोगों द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष में पिछले 1 माह के अंतराल में धीरे-धीरे संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना जताई जा रही है, अधिकारिक सूत्र इस आंकड़े को 10000 के लगभग बता रहे हैं वहीं दूसरी ओर अगर विभिन्न राज्यों में फैले इन लोगों की संगत में आए अथवा सामाजिक स्तर पर समूह के रूप में जोड़े गए लोगों के आंकड़े एकत्रित होकर सामने आती है तो लगभग है मामला 25,000 से अधिक लोगों तक पहुंच सकता है , संभावना बताई जा रही है कि देश के विभिन्न विभिन्न प्रांतों में ए लोग लोग जिस गति से पहुंची है, एवं लगभग एक माह का अंतराल बीच में आया है उसके चलते उनसे संपर्क करने वाले लोगों की संख्या 25000 अथवा उससे अधिक भी हो सकती है, केंद्र सरकार ने आशंका व्यक्त की है कि इनकी संख्या 10000 के अंदर हो सकती है परंतु अभी राज्य सरकारों द्वारा गहन जांच का विषय है और यह जांच आने वाले 7 दिन के अंदर पूरी हो पाएगी ।
इस दौरान दिन प्रतिदिन संपर्क में आए लोगों की सतत मॉनिटरिंग करते हुए इतना स्पष्ट हुआ जाता है की है आंकड़ा बरहाल 10000 बताया जा रहा है परंतु आने वाले समय में यह आंकड़ा बढ़ सकता है। 
अगर यह आंकड़ा बढ़ता है तो हिंदुस्तान के समस्त प्रांतों में कोरोनावायरस से प्रभावित हुए लोगों का आंकड़ा इस
भयावह लड़ाई के लिए बेहद विस्फोटक बताया जा रहा है। 


10,000 से अधिक की जांच जारी


एक जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे के अंतराल में 10,000 से अधिक लोगों की जांच लगातार जारी है और जो संपर्क में आए हैं राज्य स्तरों पर उनको भी मॉनिटर  किया जा रहा है, सबसे अधिक परेशानी राज्य सरकारों को प्रशासन के स्तर पर उस समय सामने आ रही है जब लोग इस मामले में संपर्क के दौरान अथवा जमात में शामिल लोगों की जानकारी नहीं दे रहे हैं अगर यही स्थिति रही तो संक्रमण के फैलने का अधिक खतरा बताया जा रहा है।


निजामुद्दीन में तबलीगी जमात द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम से कम से कम 7,600 भारतीय और 1,300 विदेशी लोगों के जुड़े होने की जानकारी सामने आई है. जमात ने पिछले महीने एक धार्मिक कार्यक्रम दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित किया था. अब यह कार्यक्रम भारत में कोरोनावायरस का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बनकर उभरा है. यह जानकारी बुधवार को गृह मंत्रालय ने दी. हालांकि जैसे-जैसे तबलीगी जमात के सदस्यों की पहचान की जाती रहेगी, सदस्यों की संख्या भी बढ़ सकती है. देशभर में जमात के दूसरे देशों से आए 1,306 सदस्यों की पहचान की जा रही है. गृह मंत्रालय द्वारा जुटाई गई जानकारी के मुताबिक 1 अप्रैल तक 1,051 लोगों को क्वारंटाइन किया जा चुका है.  21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि दो की मौत हो चुकी है.


तबलीगी जमात के 7,688 कार्यकर्ताओं की पहचान की जा रही है और उनके संपर्क में आए लोगों की भी पहचान की जा रही है जिससे उनको क्वारंटाइन किया जा सके.  तबलीगी जमात से जुड़े 400 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गृह मंत्रालय द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 190 लोग, 71 लोग आंध्र प्रदेश में, 53 लोग दिल्ली में, 28 तेलंगाना में , 13 असम,  12 महाराष्ट्र, 10 अंडमान में, 6 जम्मू कश्मीर और दो-दो गुजरात और पुदुचेरी में पाए गए हैं.


देश में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस (COVID-19) से अबतक 41 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 1834 पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 437 नए मामले सामने आए हैं, वहीं एक अच्छी खबर यह है कि इसके संक्रमण से 144 लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार रात को ये आंकड़े जारी किए गए हैं. बता दें कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउऩ जारी है. 21 दिनों का लॉकडाउऩ 14 अप्रैल तक जारी रहेगा.