भोपाल के मछली बाजार में आग .. एक दर्जन दुकानें हुई खाक ।

 


 



भोपाल । प्रदेश की राजधानी भोपाल में  पुराने भोपाल अंतर्गत आनेवाले वाले इलाके में एक तरफ जहां कोरोनावायरस संक्रमण के मरीज लगातार बढ़ते जा रहा है वहीं दूसरी और लगभग 1 घंटे पूर्व मछली बाजार में लगी आग में 1 दर्जन से अधिक दुकानों मैं आग लगने के बाद वहां के स्थानीय निवासियों के लिए एक और समस्या खड़ी कर दी , आर्थिक मंदी की स्थिति मैं जानकारी के अनुसार 24 घंटे पहले ही मछली बाजार की कुछ दुकानें खोली गई थी । 


एक दर्जन दुकानें हुई खाक ।


मछली बाजार के आसपास पुरानी भोपाल में कई दुकानें ऐसी भी है जिसमें सेंटिंग का सामान मिलता है स्थानीय प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 2:00 बजे के आसपास मछली बाजार में सेंटिंग के सामान की किसी दुकान में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई , और यह आप इस तरह फैली कि उसने अपने आसपास की मछली की दुकानों को गिरफ्त में ले लिया, जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच पाई तब तक लगभग एक दर्जन दुकानें जलकर खाक हो चुकी थी । इन दुकानों का संचालन करने वाले गरीब,  मजदूर एवं स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उन्हें कुछ ना कुछ आर्थिक मदद दी जाए ।


40 के पार पहुंचा भोपाल का तापमान ।


बढ़ती हुई आपकी घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन अब कोरोनावायरस संक्रमण के साथ-साथ नगरीय प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर अचानक लगने वाली आग को लेकर सचेत हो गया है , ज्ञात हो कि 48 घंटे पूर्व ग्वालियर में भी पूर्व मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर के होटल में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी । नगर निगम के अधिकारियों ने की गाड़ियों के साथ साथ समस्त दमकल दस्ते को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के आदेश जारी किए हैं , विगत 2 दिनों से भोपाल का पारा 40 के लगभग निकल गया था जो आज 40 के पार भी चला गया , मौसम विभाग के अनुसार अब भोपाल का तापमान लगातार बढ़ेगा ।