200 से अधिक जमाती क्वॉरेंटाइन किए गए
दिल्ली के निजामुद्दीन में कोरोनावायरस के सबसे बड़े हॉटस्पॉट का खुलासा होने के बाद बुधवार तक भोपाल में जिला प्रशासन द्वारा ट्रेस किए गए लगभग 200 जमातीयों को क्वॉरेंटाइन किया गया है,
भोपाल की कई मस्जिदों में रुके इन जमाती ओं की संख्या 200 से अधिक भी हो सकती है मध्य प्रदेश शासन के विशेष शाखा ने इस मामले में जो जानकारी जुटाई है उसमें बताया गया है कि यह सभी जमाती दिल्ली कर्नाटक कश्मीर बिहार असम और मध्य प्रदेश सहित अन्य प्रांतों से आए हुए हैं।
फिलहाल 200 से अधिक लोगों की जानकारी स्थानीय प्रशासन को है और यह संख्या 500 के अंदर अंदर हो सकती है,
200 लोगों के क्वॉरेंटाइन में जाने के बाद अब जिला प्रशासन का अगला टारगेट वे लोग हैं जिनके घरों में अथवा जिन के संपर्क में यह जमाती आए, एक जानकारी के अनुसार लगभग 2000 से अधिक लोगों के संपर्क में पिछले 10 दिनों के अंतराल में ही इन जमा क्यों का संपर्क हुआ है,
जिनकी जानकारी लेने में एवं उनका पता लगाने में पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं।
फिलहाल सभी 200 लोगों का मेडिकल परीक्षण किया जा कर उन्हें 15 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है।
भोपाल में बढ़ती जा रही है जमाती ओं की संख्या