अब तक 142 संक्रमित हैं, 43 की मौत
लॉकडाउन का आज 20वां दिन है। मध्य प्रदेश में कोरोेना संक्रमितों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। रविवार रात भोपाल में चौथे आईएएस अधिकारी सोमेश मिश्रा कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। वे चिकित्सा शिक्षा विभाग में पदस्थ हैं। उन्हें चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे पहले 3 अफसर जे विजय विजय कुमार, पल्लवी जैन गोविल और गिरीश शर्मा भी संक्रमित मिले थे। भोपाल में अब तक 142 संक्रमित हैं, जबकि 3 मौतें हो गईं। इंदौर में रविवार में 8 नए केस मिले और 2 ने दम तोड़ा। प्रदेश में 585 कोरोना पॉजिटिव हैं और 43 की मौत हो गई है।
आज शाम तक 1200 पैंडिंग सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी है। ये सैंपल इंदौर से रविवार को विमान से दिल्ली भेजे गए थे। पहले भी प्रदेश के अन्य हिस्सों 500 नमूने भेजे जा चुके हैं।
कुल 1700 सैंपल की जांच रिपोर्ट आज ही आएगी। इससे स्पष्ट हो सकेगा कि अब तक प्रदेश में कुल कितने संक्रमित मरीज हैं। इसके साथ सरकार ने दिल्ली से दवाएं भी मंगाई हैं। इसमें 10 लाख 50 हजार हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और 80 हजार एजिथ्रोमाइसिन टैबलेट हैं, जो गले में इंफेक्शन के दौरान दी जाती हैं।
प्रदेश में 585 संक्रमित
इंदौर में 306, भोपाल में 142, उज्जैन में 18, खरगोन में 17, मुरैना, होशंगाबाद में 15, बड़वानी में 14, विदिशा में 13, जबलपुर में 11, ग्वालियर में 6, खंडवा में 5, छिंदवाड़ा, रायसेन और देवास 4-4, श्योपुर, शिवपुरी, सतना और धार में 2-2, बैतूल, शाजापुर, सागर, रतलाम, मंदसौर में एक-एक पॉजिटिव पाया गया। जबकि इंदौर में 32, भोपाल, उज्जैन और खरगोन 3-3, छिंदवाड़ा-देवास में एक-एक की मौत हुई है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा- लॉकडाउन जारी रहेगा,
मुख्यमंत्री ने कहा है कि लॉकडाउन जारी रहेगा, लेकिन नए स्वरूप में इसे आगे बढ़ाया जाएगा। किसानों को इसमें छूट दी जाएगी। अभी लॉकडाउन हटाना अच्छा नहीं है। प्रदेश में संक्रमण की चपेट में 22 जिले आ चुके हैं। जनता की जिंदगी की कीमत पर समझौता नहीं किया जा सकता
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अमेरिका समेत अन्य देशों में जिस तरह से कोरोनावायरस का संक्रमण फैला है, उसे देखकर हमारे यहां भविष्य में क्या होगा हम कुछ नहीं कह सकते। हमारा पहला प्रयास है इसके संक्रमण को फैलने से रोकना और संक्रमण को रोकने में हम सफल हो रहे हैं। प्रदेश में प्रतिदिन 1050 टेस्ट की व्यवस्था थी। पेंडिंग सैंपल ज्यादा होने की वजह से आज ही स्टेट प्लेन से 1700 सैंपल दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में जांच के लिए भेजे गए हैं। इनकी रिपोर्ट एक-दो दिन में आ जाएगी।