भोपाल में हालात बिगड़े । 100 से अधिक स्वास्थ्य कर्मी । 4 दर्जन पुलिसकर्मी संक्रमित ।

                                                     2000 से अधिक की रिपोर्ट आना शेष ।


    भोपाल के हालात दिन प्रतिदिन गंभीर होते जा रहे हैं, एक तरफ शासन-प्रशासन पूरी ताकत से इस संक्रमण से निपटने के लिए तत्पर है, वही प्रतिदिन पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है , केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन ने अब चिंता के माहौल मैं भोपाल को डाल दिया है, गाइडलाइन के अनुसार अगर बाजार खुलते हैं तो हालात और भी चिंताजनक हो सकती है।


2,000 से अधिक की रिपोर्ट आना शेष


भोपाल में मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री द्वारा लगातार संक्रमित मरीजों के सैंपल लिए जाने हेतु प्रयास लगातार जारी है, दिन में अच्छी खबर आती है तो सुबह तक एक बार फिर गंभीर हालात पैदा हो जाते हैं , उस मरीज अस्पतालों से ठीक होकर आते हैं तो प्रसन्नता का विषय सामने आ जाता है, वहीं दूसरी और जैसे ही भेजी गई रिपोर्ट पॉजिटिव कर सामने आती है तो माहौल फिर चिंताजनक सामने आ जाता  है । भोपाल में पिछले 24 घंटे के अंतराल में एक तरफ जहां चार दर्जन के लगभग पुलिसकर्मी संक्रमित होकर पॉजिटिव रिपोर्ट क्वॉरेंटाइन हो चुके हैं वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य कर्मियों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए 100 को पार कर चुका है । सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को 784 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें से 36 की रिपोर्ट पॉजिटिव और 747 निगेटिव आई है। 35 कोरोना संक्रमित व्यक्ति को चिरायु में भर्ती किया जा रहा है। 2988 सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए थे।  2,000 से अधिक की रिपोर्ट आना शेष है।


मुस्लिम बस्तियों में सबसे अधिक संक्रमित


सबसे ज्यादा जहांगीराबाद क्षेत्र में 11 और मरीज मिले, यहां अब तक 58 लोग संक्रमित है।राजधानी में बीते 24 घंटे में काेराेना के तीन मरीजाें की माैत हाे गई। इनमें एक डाॅक्टर भी शामिल है। करोंद मंडी के सब्जी व्यापारी अब्दुल गफ्फार और इटारसी निवासी डाॅ. नटवरलाल हेडा काे इलाज के लिए एम्स में भर्ती किया गया था। जहां इलाज के दाैरान शुक्रवार काे उनकी माैत हाे गई,गुरुवार काे पुतली घर निवासी आरएच कुरैशी की माैत हुई थी। इनका काेराेना का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जिसकी रिपाेर्ट पॉजिटिव आई है। इस प्रकार शहर में काेराेना से अब तक 10 लाेगाें की माैत हाे चुकी है।इनमें पांच डॉक्टर, एम्स की एक नर्स और तीन पुलिसकर्मी शामिल हैं। एक ही परिवार के चार लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा जहांगीराबाद इलाके में 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 58 हो गई है, जबकि छह लोगों की मौत भी इसी इलाके से हुई है। यहां के 400 से अधिक लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। शुक्रवार को तीन मरीजों की मौत भी हो गई।