कलेक्टर ग्वालियर । कौशलेंद्र विक्रम सिंह , जमाती यों के विषय में जानकारी देते हुए
कोरोना फ्री , ग्वालियर में एक बार फिर से दहशत
ग्वालियर । विगत 48 घंटे के अंतराल में ग्वालियर को जिला प्रशासन द्वारा समस्त परीक्षणों के आधार पर एवं संदिग्धों सहित को रोना वायरस नेगेटिव आने के पश्चात ग्वालियर को कोरोनावायरस फ्री जोन घोषित कर दिया गया था , परंतु आज दोपहर को एक बार फिर से ग्वालियर में 19 मरकज से लौटे जमाती की सूचना एवं उन्हें प्रशासन द्वारा पकड़ने के बाद ग्वालियर में एक बार फिर से कोरोनावायरस की दहशत ने नया रंग ले लिया है।
19 संदिग्ध जमाती पकड़े गए ।
आज दोपहर को ग्वालियर जिला प्रशासन से प्राप्त सूचना के अनुसार जिला प्रशासन को जब यह जानकारी मिली की ग्वालियर में कोरोनावायरस के 19 जमाती जो मरकज से लौटे थे, बिना किसी सूचना के ग्वालियर में छिपे हुए थे , प्रशासन ने मुख्य मरी एवं सूचना के आधार पर सभी 19 जमाती यों को अंततः पकड़ ही लिया । इस संबंध में कलेक्टर ग्वालियर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि सभी जमाती यों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है, एवं इनके खिलाफ मेडिकल परीक्षण के पश्चात कोरोनावायरस के पॉजिटिव होने की संभावना भी नजर आती है, अगर ऐसा होता है तो सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।