श्रद्धांजलि ।
इरफान खान । फिल्म इंडस्ट्रीज का एक ऐसा नाम जिसने बहुत कम समय में अपना नाम राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कला के क्षेत्र में ऐसी अमिट छाप बनाते हुए प्रस्तुत किया जिसे आज संपूर्ण हिंदुस्तान ही नहीं वरन ग्वालियर चंबल की धरती उसे पान सिंह तोमर के नाम से याद रखती रहेगी ।पान सिंह तोमर फिल्म में पात्र पान सिंह के रूप में जो अनुभव उन्होंने किया उस अनुभव को ग्वालियर चंबल संभाग के निवासी कभी नहीं भूल पाएंगे । पान सिंह तोमर के रूप में आज भी ग्वालियर चंबल संभाग के लोग जब पान सिंह तोमर का चेहरा याद करते हैं तो उस चेहरे के स्थान पर उन्हें आज भी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता जो आज नहीं रहे अर्थात इरफान खान याद आ जाते हैं ।
कल बल्लभ भवन में दोपहर प्रकाशित की थी खबर ।
कल दोपहर को जैसे ही बल्लभ भवन समाचार पत्र को इरफान खान के गंभीर स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त हुई जैसे ही वेबसाइट पर इस खबर को सबसे पहले प्रमुखता के साथ छापते हुए इरफान खान की बीमारी एवं उनके भर्ती होने आईसीयू में एडमिट होने की बात विस्तृत खबर के साथ बल्लभ भवन समाचार पत्र में प्रकाशित की थी । देर रात को उनकी हालत बिगड़ती ही चली गई और सुबह-सुबह जानकारी प्राप्त हुई है कि उनकी मौत हो गई ।
ग्वालियर चंबल के क्षत्रिय समाज द्वारा श्रद्धांजली ।
पान सिंह तोमर के जीवंत अभिनय करने वाले इरफान खान को पूर्व मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर सहित ग्वालियर चंबल संभाग के क्षत्रिय समाज बंधुओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की श्रद्धांजलि अर्पित की है श्रद्धांजलि देने वालों में युवा क्षत्रिय समाज से लेकर मध्यप्रदेश क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल है । समाज के पदाधिकारियों के अनुसार पान सिंह तोमर को एक अभिनेता ही नहीं वरन उस पात्र के रूप में हमेशा याद रखा जाएगा जिसने क्षत्रिय समाज का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया ।
शोक में डूबा बॉलीवुड ।
जैसे ही इरफान खान की मौत की खबर सुनाई दी वैसे ही संपूर्ण बॉलीवुड में एक तरफ जहां मुंबई खामोश है, पुराना भारत संक्रमण के चलते लगातार मुंबई में मौतें होती जा रही हैं , एक और लंबी खामोशी बॉलीवुड के कलाकारों में उनकी मौत के साथ शामिल हो गई ।बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है. वे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे. उनकी हालत काफी गंभीर थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इरफान पेट की समस्या से जूझ रहे थे. उन्हें Colon infection हुआ था.डायरेक्टर शूजीत सरकार ने इरफान खान के निधन की खबर दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मेरा प्यारा दोस्त इरफान. तुम लड़े और लड़े और लड़े. मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा. हम दोबारा मिलेंगे. सुतापा और बाबिल को मेरी संवेदनाएं. तुमने भी लड़ाई लड़ी. सुतापा इस लड़ाई में जो तुम दे सकती थीं तुमने सब दिया. ओम शांति. इरफान खान को सलाम.