इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली शहर के मध्य घटी घटना ।
4 दिनों से आरोपी फरार । लॉक डाउन जारी है ,,,,,,,,,
प्रदेश की राजधानी भोपाल के बीचो-बीच शाहपुरा तालाब के पास , वीआईपी इलाके के मध्य , शाहपुरा थाना 1 किलोमीटर के अंदर . शाहपुरा का एक ऐसा अपार्टमेंट जिसमें सैकड़ों लोग रहते हो , और बैंक में काम करने वाली एक दृष्टिहीन महिला अफसर के साथ , गुरुवार की रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में घुसकर दुष्कर्म किया जाता है , बेदर्दी से मारपीट करते हुए आरोपी उस महिला का मोबाइल छीन कर बाहर से दरवाजे बंद कर भाग जाता है , महिला लगभग 15 घंटे तड़पती रहती है , घटना की रिपोर्ट 24 घंटे बाद दर्ज होती है , आज 4 दिन हो चुके हैं , पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है , आरोपी फरार । धन्य है ,भोपाल पुलिस ।
पुलिस ही नहीं , शासन के लिए भी शर्मसार घटना ।
भोपाल पुलिस के हालात तो किसी से छिपे नहीं है , एक तरफ जहां पूरी तरह से पुलिस प्रशासन का अंकुश अपराधिक तत्वों पर समाप्त हो चुका है वहीं दूसरी ओर पुलिस के कर्मचारी स्वयं अपने आप में इतने अधिक प्रताड़ित हो चुके हैं की प्रताड़ना के कारण खुद को ही गोली मार रहे हैं , वहीं दूसरी ओर इस तरह की शर्मसार कर देने वाली घटनाओं को लेकर मात्र बयान ही सामने आते हैं । लगभग 1 वर्ष से अधिक समय से इस तरह की घटनाएं कभी भी भोपाल के इतिहास में सामने नहीं आई , मानवता के विरुद्ध शर्मसार कर देने वाली इस तरह की घटनाओं पर पुलिस की कार्रवाई अपनी जगह है , परंतु इस बात में कोई अतिशयोक्ति नहीं है कि भोपाल पुलिस पूरी तरह विफल हो चुकी है , सबसे अधिक आश्चर्य तब होता है जब कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित संपूर्ण महकमा जिस राजधानी में बैठता है उस राजधानी की ही भोपाल पुलिस इस कदर निकम्मी हो जाएगी । इसी प्रश्न का जवाब देने के लिए अब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दोपहर अथवा शाम तक सामने आना ही होगा ।
उसके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे
शाहपुरा के एक अपार्टमेंट में रहने वाली दृष्टीहीन महिला अफसर के साथ गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया था। दरिंदगी के बाद आरोपित घर का दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गया। वह महिला का मोबाइल फोन भी चोरी कर ले गया। घटना के बाद से ही 53 वर्षीय पीड़िता भयभीत होने के साथ ही अवसाद ग्रस्त हो गई है। उसके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। महिला ने दीवार में सिर मारकर खुद को जख्मी करने की भी कोशिश की। घटना के बाद भोपाल के आला अधिकारियों ने राजस्थान पुलिस से संपर्क किया। साथ ही घटना की गंभीरता बताते हुए पीड़ित महिला के पति को भोपाल पहुंचाने में मदद करने की बात की। इसके बाद महिला के पति को सड़क मार्ग से भोपाल लाया जा सका। महिला को उसके घर से दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है। वहां भी महिला की मानसिक स्थिति लगातार बिगड़ रही है। वह घटना के बाद मानसिक रूप से काफी टूट गई है। वह पति के साथ राजस्थान स्थित घर जाना चाह रही है।
4 दिनों से आरोपी फरार ।
भोपाल पुलिस के हाथ 4 दिनों बाद भी कोई अहम सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने घटना के बाद बिल्डिंग में आने वाले हॉकर, दूध वाले जैसे लगभग 45 लोगों से सघन पूछताछ की, लेकिन उनसे कोई अहम जानकारी नहीं मिली। पुलिस को एक CCTV फुटेज मिला है, लेकिन उसमें संदेही की तस्वीर धुंधली दिख रही है। महिला के चोरी गए मोबाइल फोन की लोकेशन भी पता की जा रही है।