दिलीप बिल्डकॉन के 6 , सहित तीन दर्जन पुलिसकर्मी संक्रमित । पुलिस मुख्यालय सहित ईओडब्ल्यू लॉक ।

                                                            


   भोपाल कार्यालय । प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति में उतार-चढ़ाव की परिस्थिति लगातार बनी हुई है । मंगलवार को एक तरफ जहां 29 नए मरीज प्राप्त हुए, वहीं दूसरी ओर देर शाम तक लगभग तीन दर्जन पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से राजधानी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया । अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशासन अजय शर्मा द्वारा आंशिक रूप से पुलिस मुख्यालय को आवश्यकता अनुसार लॉक कर दिया गया है , इस संबंध में प्रशासन शाखा द्वारा अलग से दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं । 3 दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्थानीय कंट्रोल रूम में घबराहट का माहौल बना हुआ है। मध्य प्रदेश सहित भारत के कई राज्यों में काम करने वाला व्यवसायिक संगठन दिलीप बिल्डकॉन जो भोपाल में मेट्रो का कार्य कर रहा था, उसके छह कर्मचारियों की  कोरोनावायरस पॉजिटिव पाई गई है । वहीं दूसरी ओर ईओडब्ल्यू कार्यालय में भी डीजीयू डब्लू के ड्राइवर सहित अन्य कर्मचारियों के पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद इस कार्यालय को भी अनिश्चितकाल के लिए सील कर दिया गया है।


शाहजहानाबाद थाने के तीन संक्रमित
आठ संक्रमितों में से तीन पुलिसकर्मी शाहजहानाबाद थाने के हैं। संक्रमण की शिकार हुई जीएमसी की एक जूनियर डॉक्टर पीएसएम और दूसरी एमबीबीएस फाइनल ईयर की छात्रा है। पीएसएम की एक अन्य जूनियर डॉक्टर भी पिछले दिनों पॉजिटिव पाई गई थी। इसके बाद से 30 डाॅक्टर्स को क्वारेंटाइन किया गया था। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया, पॉजिटिव पाए गए सभी मरीजों के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस कर क्वारेंटाइन किया जा रहा है। लक्षण के आधार पर सैंपल लिए जा रहे हैं। पिछले तीन दिन से हर दिन औसत 25 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं।


पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण पर आयोग ने सरकार से मांगा जवाब 


कोरोना संकट से बचाव के लिए मैदानी ड्यूटी संभाल रहे पुलिसकर्मियों पर हमले और कोरोना संक्रमण से हुई मौतों के मामले में मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। आयोग ने एक शिकायत के आधार पर संज्ञान लेते हुए 29 अप्रैल तक मुख्य सचिव से चार बिंदुओं पर जवाब मांगा है। आयोग ने पूछा है कि प्रदेश में कोरोना ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए संक्रमण से बचाव के लिए क्या-क्या सुविधाएं और उपकरण दिए गए हैं। कितने पुलिसकर्मियों को संक्रमण है और अब तक कितने पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत हुई है। आयोग ने पीपीई किट्स, सैनिटाइजर और मास्क के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है। पुलिस के सेवानिवृत्त डीएसपी सुखविंदर सिंह लल्ली की शिकायत पर आयोग ने यह संज्ञान लिया है।


राज्य में कोरोना नियंत्रण पर मंत्रीगण से चर्चा 


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति और उसके नियंत्रण के लिए हो रहे कार्य पर चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आमजन को हर हाल में इस संक्रमण से बचाना है, इसलिए शासन स्तर पर विभिन्न कार्यों का निरंतर अनुश्रवण आवश्यक है। प्रतिदिन रोग नियंत्रण की समीक्षा की जा रही है। राज्य के सभी जिलों में रोग नियंत्रण कार्यों की सतत समीक्षा हो रही है।