दिल्ली मरकज से इस्लाम का प्रचार करने निकले 15 दिवस पूर्व भोपाल आकर अलग-अलग इलाकों एवं मस्जिदों में प्रचार करने वाले लगभग तीन दर्जन जमा तीनों में से एक दर्जन जमा थी अभी भी पुलिस प्रशासन की जानकारी में नहीं आ पाए हैं,
प्रशासनिक सूत्र बताते हैं कि इनकी जानकारी शीघ्र प्राप्त हो जाएगी, दुर्भाग्य का विषय है कि दिल्ली से लौटे इन लोगों जानकारी देने में भोपाल के मुस्लिम समाज से जुड़े हुए लोग सहयोग नहीं कर रहे हैं,
प्रशासन की जानकारी के अनुसार हालांकि इनकी संख्या वर्तमान में पॉजिटिव मरीज के रूप में 4 बताई गई है परंतु जैसे ही इनकी संख्या बढ़ती है समय-समय पर इनकी जानकारी प्राप्त होती जाएगी
प्रशासनिक सूत्र बताते हैं कि इनकी जानकारी शीघ्र प्राप्त हो जाएगी, दुर्भाग्य का विषय है कि दिल्ली से लौटे इन लोगों जानकारी देने में भोपाल के मुस्लिम समाज से जुड़े हुए लोग सहयोग नहीं कर रहे हैं,
प्रशासन की जानकारी के अनुसार हालांकि इनकी संख्या वर्तमान में पॉजिटिव मरीज के रूप में 4 बताई गई है परंतु जैसे ही इनकी संख्या बढ़ती है समय-समय पर इनकी जानकारी प्राप्त होती जाएगी
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को कोरोनावायरस के कुल 6 मामले पॉजिटिव आए। इनमें से चार जमाती (इस्लाम का प्रचार करने वाले) हैं। पहले बताया गया था कि 3 विदेशी हैं लेकिन जांच के बाद स्पष्ट हुआ कि चारों दिल्ली के रहने वाले हैं। लॉकडाउन के कारण भोपाल में फंस गए थे।
दिल्ली के आजादपुरी इलाके के रहने वाले कुल 13 जमाती 12 मार्च काे निजामुद्दीन स्थित मरकज मस्जिद में आयोजित इस्लाम धर्म के प्रचारकों के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए थे। 13 मार्च काे भोपाल पहुंचे और शहर की मस्जिदाें में जाते रहे। 24 मार्च काे ये लाेग जहांगीराबाद स्थित बडवाली मस्जिद पहुंचे और लॉकडाउन के कारण तब से वहीं रुके थे। इनमें 31 वर्षीय नसीम अहमद, 21 वर्षीय माेहम्मद अहमदी, 34 वर्षीय माेहम्मद अरशद और 22 वर्षीय असदउल्ला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इस रिपोर्ट के बाद भोपाल की जहांगीराबाद स्थित बडवाली मस्जिद में जितने भी लोग इन चारों धर्म प्रचारकों के संपर्क में आए थे, वह सभी संक्रमण के खतरे में है। ऐसी स्थिति में सलाह दी जाती है कि सभी लोग अपने आप को अपने परिवार और समाज से अलग कर ले चाहे उनमें संक्रमण के लक्षण दिखाई दे रहे हो या नहीं। यदि 14 दिन तक उनके अंदर संक्रमण का लक्षण नजर नहीं आया तो वह वापस परिवार में लौट सकते हैं।