डिप्टी कलेक्टर द्वारा पत्रकारों के साथ अभद्रता, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन । नहीं हटाया तो -- काला मुंह करेंगे ।


 कलेक्टर का आश्वासन । शाम तक स्थानांतरित डिप्टी कलेक्टर को रिलीव कर दिया जाएगा ।


भोपाल । शिवपुरी जिले में प्रशासनिक अधिकारी जिस तरह तानाशाह एवं बदतमीजी पूर्ण व्यवहार अपना रहे हैं, उसके चलते अब आम नागरिक ही नहीं पत्रकार भी प्रताड़ित हो चले है । लगभग 1 माह पूर्व पोहरी क्षेत्र में स्थानीय डिप्टी कलेक्टर पल्लवी वैद्य द्वारा जिस तरह पुजारियों के साथ मारपीट की गई, कोरोनावायरस संक्रमण के चलते राज्य शासन द्वारा उस पर कार्रवाई नहीं हो पाई है , अभी तक मामले की जांच राज्य शासन के समक्ष सामान्य प्रशासन विभाग की ओर लंबित है . अब यह मामला शांत नहीं हो पाया था कि शिवपुरी के डिप्टी कलेक्टर अतेंद्र सिंह गुर्जर द्वारा स्थानीय दैनिक समाचार पत्र के मालिक एवं अधिमान्यता मान्यता प्राप्त पत्रकार को घर पर बुलाकर उनके साथ अभद्रता पूर्वक व्यवहार करते हुए उन्हें बदतमीजी से बाहर निकाल देने की घटना को लेकर स्थानीय शिवपुरी पत्रकारों ने आज कलेक्टर शिवपुरी को ज्ञापन सौंपा । 


यह है मामला ।


शिवपुरी के स्थानीय समाचार पत्र के संपादक रामकुमार शिवहरे ने 22 अप्रैल को डिप्टी कलेक्टर अतेंद्र सिंह गुर्जर को फोन लगाते हुए निवेदन किया कि उनकी एक 10 वर्ष की रिश्तेदार की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उसे ग्वालियर दिखाने ले जाना पड़ेगा, आवश्यक कार्य एवं स्थितियां मेडिकल से संबंधित होने के कारण स्थानीय प्रशासन द्वारा परमिशन के विषय में जब डिप्टी कलेक्टर महोदय ने अन्य पत्रकारों के साथ अपने बंगले पर बुला लिया , जब पत्रकारों का एक दल डिप्टी कलेक्टर महोदय के बंगले पर पहुंचा तो उन्होंने बदतमीजी पूर्ण व्यवहार करते हुए उन्हें अपने गार्ड से धक्का देकर भगा दिया. पत्रकारों से डिप्टी कलेक्टर महोदय ने कहा कि आप वायरस संक्रमण फैलाने के लिए मेरे घर पर क्यों आए ? पत्रकार डिप्टी कलेक्टर महोदय के व्यवहार को समझ नहीं पाए , और मामला सोशल मीडिया में सुर्खियां बनता चला गया ।


आज दोपहर कलेक्टर को पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन ।


संपूर्ण मामले में शिवपुरी जिले के समस्त पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव के नेतृत्व में एवं अन्य पत्रकारों के संगठन के साथ कलेक्टर शिवपुरी अनुग्रह पी को ज्ञापन सौंपते हुए उपरोक्त डिप्टी कलेक्टर को तुरंत प्रभाव से वहां से हटाने की मांग की ।


कलेक्टर शिवपुरी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एवं दोषी कलेक्टर की बदतमीजी से जानकारी होने के विषय में स्वीकारोक्ति करने के बाद स्पष्ट कहा कि आज शाम तक स्थानांतरित डिप्टी कलेक्टर को रिलीव कर दिया जाएगा ।


अब पत्रकार करेंगे अफसरों का काला मुंह ।


शिवपुरी जिले में जिस तरह जिला प्रशासन से जुड़े हुए अधिकारियों द्वारा आम जनता एवं पत्रकारों के साथ बदतमीजी पूर्ण व्यवहार अपनाया जा रहा है, अगर आने वाले समय में इस तरह का व्यवहार अपनाया गया तो पत्रकार भी कलम छोड़कर मैदान में आने का संकल्प ले चुके हैं । इस संबंध में नाराज पत्रकारों ने कहा कि आगे से किसी पदाधिकारी , अधिकारी ने अपमानित करने का प्रयास किया तो हम भी उसे अपमानित करेंगे ।  पत्रकारों ने कहा कि हम भी अधिकारियों का अपमान करने में सक्षम है । इसलिए अफसर सम्मान दें और सम्मान ले ।


नपुंसक हो गए जिले के नेता । 


पोहरी जिला शिवपुरी में जिस तरह एक डिप्टी कलेक्टर द्वारा पुजारियों की बर्बरता पूर्वक पिटाई की गई वहीं दूसरी ओर पत्रकारों के साथ बदतमीजी पूर्ण व्यवहार आदि के चलते हुए इतना कह देना उचित होगा कि शिवपुरी जिले के नेता अब नपुंसक हो चुके हैं। नेताओं के पास केवल एक काम रह गया है, भ्रष्टाचार से पैसा कमाए और जनता का खून चूसते  रहे । 


पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार गलत है । भाजपा प्रवक्ता।


संपूर्ण मामले में शिवपुरी जिले अंतर्गत जितनी भी बार कोई भी प्रशासनिक दोहन का मामला सामने आता है तो भारतीय जनता पार्टी की ओर से केवल एक ही  विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश प्रवक्ता धैर्यवर्धन शर्मा ही सामने आते हैं । पहले भी पोहरी में पुजारियों के साथ जानवरों जैसे व्यवहार को लेकर उन्होंने गहरा आक्रोश व्यक्त किया था एवं राज्य शासन की ओर इस संबंध में कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखे थे , आज भी पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर उन्होंने वल्लभ भवन समाचार पत्र से चर्चा करते हुए कहा कि प्रशासन का बदतमीजी पूर्ण व्यवहार है , भारतीय जनता पार्टी की ओर से मैं इसका विरोध करता हूं । उन्होंने इस मामले को लेकर विरोध करते हुए ट्वीट भी किया ।