प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जब से ग्रामीण महिलाओं के उत्थान हेतु समर्पित आजीविका से जुड़ी हुई योजना का शुभारंभ किया गया है , तब से ग्रामीण एवं तहसील स्तर से जुड़ी महिलाओं द्वारा विशेष रुप से आजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूह के माध्यम से फेस मास्क एवं साबुन बिक्री केंद्रों का उद्घाटन प्रशासन द्वारा लगातार जारी है इस क्रम में आज शिवपुरी जिले की बैराड़ तहसील अंतर्गत तहसीलदार द्वारा संदर्भित विक्री केंद्र का उद्घाटन किया गया ।
स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित फेसमास्क एवम साबुन बिक्री केंद्र का उदघाटन
आज पोहरी विकासखंड के तहसील बैराड़ में तहसीलदार बैराड़ श्री रामनिवास धाकड़ द्वारा आजीविका मिशन अंतर्गत खंडू बाबा स्वसहायता समूह की सदस्य श्रीमती अनिता पाल द्वारा संचालित स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित फेसमास्क एवम साबुन बिक्री केंद्र का उदघाटन किया गया ।
तहसीलदार महोदय द्वारा सभी उपस्थित आम जन को सोशल डिस्टेन्स का पालन करने की सलाह भी दी गई , विकासखंड प्रबंधक आजीविका मिशन श्री अभिषेक सक्सेना द्वारा जानकारी दी गई कि अभी तक विकासखंड पोहरी में आजीविका मिशन के स्वसहायता समूहों की महिलाओं द्वारा 13500 मास्क का निर्माण किया जाकर विभिन्न शासकीय विभागों को व स्वसहायता समूह की महिलाओं को दिए गए।
₹10 में दिए जा रहे हैं मास्क ।
मास्क महिलाओ द्वारा मात्र 10 रु में उपलब्ध कराए जा रहे है ,जो कि बाजार में मिलने वाले मास्क से कम कीमत में है ।इस प्रकार ये महिलाएं कोरोना संक्रमण से बचाव में शासन को सहयोग प्रदान कर रही है, इसके अतिरिक्त आजीविका मिशन द्वारा 10 ग्रामो में स्वसहायता समूह द्वारा संचालित मास्क बिक्री केन्द्र खुलवाए गए है । जहा से ग्रामीण आमजन 10 रु में मास्क प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर आजीविका मिशन स्टॉफ से श्री गगन सिंह श्री राममनोहर राजे श्री राजेन्द्र सिंह, ब्रजेष शर्मा, सरदार रावत एवम विभिन समूह की महिलायें उपस्थित रही।