ग्वालियर चंबल संभाग में 15 अप्रैल से गेहूं खरीदी प्रारंभ ।

 


 


   


 


 



प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रबी फसलों की खरीद हेतु विशेष रूप से गेहूं खरीदी कार्यक्रम अंतर्गत 15 अप्रैल से आदेश जारी कर दिए हैं, जानकारी के अनुसार भोपाल इंदौर एवं उज्जैन जिलों को छोड़कर मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में फसल खरीदी कार्यक्रम एक साथ 15 अप्रैल से प्रारंभ हो जाएगा ।


 इस संबंध में प्रदेश सरकार ने ग्रामीण किसानों को एक अपील भी जारी की है।


मध्यप्रदेश में 15 अप्रैल से रबी उपार्जन का कार्य प्रारंभ होने जा रहा है।


 सभी किसान भाइयों से अनुरोध है कि आपको भेजे गए SMS में दी गई तिथि एवं समय पर ही अपना गेहूं लेकर खरीदी केंद्र पर आयें।


कोरोना संकट से निपटने के लिए सभी किसान भाई धैर्य रखें और सहयोग करें।


भोपाल, इंदौर और उज्जैन जिलों में उपार्जन की तिथि अलग से घोषित की जायेगी।