ग्वालियर । ग्वालियर संभाग के कुछ जिलों एवं तहसीलों सहित ग्रामीण इलाकों में आज 4:00 बजे के लगभग लगभग 1 घंटे तेज बारिश हुई । यह बारिश शहर के आसपास, शहर के अंदर एवं समीपस्थ कुछ तहसीलों में होने की जानकारी प्राप्त हुई है । वहीं दूसरी ओर ग्वालियर से लगे हुए कुछ ग्रामीण इलाकों एवं श्योपुर से लगे हुए कुछ ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में भी तेज बारिश की जानकारी प्राप्त हुई है । तेज बारिश लगभग 1 घंटे तक चलती रही ।
खेतों एवं मंडियों में फसल को लाखों का नुकसान ।
ग्वालियर चंबल संभाग में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गेहूं एवं अन्य पशुओं की खरीदी लगातार जारी है, फसल खरीदी के दौरान लगभग ग्वालियर चंबल संभाग के सभी मंडियों में फसलों की आवक विशेष रूप से गेहूं की आवक लगातार जारी है , वहीं दूसरी ओर ग्वालियर चंबल संभाग के लगभग सभी किसानों की फसलें खेतों में थ्रेशिंग के बाद खुले में पड़ी हुई है ।
जानकारी के अनुसार तेज बारिश के कारण मंडियों सहित ट्रैक्टर ट्रॉली एवं खेतों में पड़ी हुई फसलों को भारी नुकसान की आशंका बताई गई है ।
बेमौसम बरसात के कोई इंतजाम नहीं ।
ग्वालियर चंबल संभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अचानक मौसम के परिवर्तन के चलते बारिश एवं अन्य आपदाओं की स्थिति से निपटने के लिए मंडियों में किसी भी तरह की कोई व्यवस्था नहीं है । जिसके चलते किसानों की फसल एवं जो फसल शासन खरीद चुका है उन्हें गोदाम तक नहीं पहुंचने के कारण लाखों की उपज का नुकसान होने की आशंका बताई जा रही है , ज्ञात हो कि विगत वर्ष भी इसी तरह लाखों रुपए की फसल, फसल खरीदी के दौरान बर्बाद हो गई थी ।
खरीदी के दौरान ही कई जिलों में एवं ग्रामीण स्तर पर तेज बारिश के कारण फसलें भी गई थी वही हालात इस वर्ष भी दिखाई दे रहे हैं ।