नई दिल्ली: हिंदुस्तान में Covid 19 के फैलाव की स्थिति को 'कम्युनिटी ट्रांसमिशन' बताने की गलती को WHO ने स्वीकर करते हुए अपने ऑफिशयल रिपोर्ट में बदलाव कर लिया है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (World Health Organization) ने अब साफ कर दिया है कि हिंदुस्तान में कम्युनिटी ट्रांसमिशन (Community Transmissions) का खतरा नहीं है. हालांकि हिंदुस्तान में क्लस्टर ऑफ केस बढ़े हैं.
दरअसल, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेश की रिपोर्ट में भारत में कोरोना के फैलाव के स्तर को 'कम्युनिटी ट्रांसमिशन' यानी जब वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हों और संक्रमण के सोर्स को तलाशना मुश्किल हो जाए बताया गया था. जिस पर केंद्र सरकार ने आपत्ति दर्ज कराई थी. जिसके बाद अब WHO की ओर से सफाई देते हुए कहा गया है कि भारत के कुछ इलाकों में कोरोना से संक्रमित मरीजों की तादाद में इजाफा हुआ है, जिसे क्लस्टर ऑफ केस कहा जाता है. रिपोर्ट में गलती से कम्युनिटी ट्रांसमिशन का जिक्र किया गया, जिससे हिंदुस्तान में कोरोना को लेकर डर देखा गया.
बता दें कि कोरोना वायरस से दुनियाभर में 16 लाख से ज्यादा लोग ग्रसित हैं और 95,000 से ज्यादा जाने जा चुकी हैं. हिंदुस्तान में अब तक 6 हजार से ज्यादा मामलों की तस्दीक हो चुकी है, जिनमें से 199 की मौत हो चुकी है.