हिंदू-मुस्लिम याराना पर फोटो भेजें, एक युवा मुस्लिम कि सोशल मीडिया पर अपील

असल जमात भारतवर्ष 


जमात ने मुसलमानों पर जो कलंक लगाया वह तो आबे जमजम से भी नहीं घुलेगा।लेकिन याद रखिए कि ग़लत कोई व्यक्ति हो सकता है या ग़लत कोई संस्था हो सकती है  अथवा उसका कोई काम बुरा हो सकता है लेकिन इस बहाने पूरे समुदाय को निशाना बनाना निर्दोषों के साथ अन्याय है और कर्मण्यों के साथ कृतघ्नता।
        आज के दौर में भी एक तरफ़  जहां कई लोग मरकज़ के पक्ष में तो कुछ विपक्ष में खड़े होकर इसे हिन्दू मुसलमान का मुद्दा बना रहे हैं ।यदि इसे यहीं रोका न गया तो हमारे असली जमात ‘भारतवर्ष ‘के माथे पर ऐसा कलंक लग जाएगा जिसे धोने के लिए गंगा और यमुना दोनों का पवित्र पानी कम पड़ जाएगा ।
आइए हम विष की इस अग्नि वर्षा के विरूद्ध अपने हिस्से के प्रेम का एक बूँद छिड़कते हैं ।जो हिन्दू हैं वो अपने दो मुसलमान मित्रों और जो मुसलमान हैं वो अपने दो हिन्दू मित्रों की तस्वीर (नाम सहित)लगा कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करें और इसे अपने मित्रों को टैग करें कि वो भी ऐसा ही करें ताकि इसका एक चेन बन जाए।
  Zubair Khan Sarim Khan Shadab Khan Imran Khan Aslam Khan Rameez Ranu Khan Rameez Raja Turkaha।ये लोग मेरे हैं.....और ऐसे कई हैं ।