हिंदुस्तान के राज्यों में फंसे मजदूरों एवं नागरिकों की सकुशल वापसी पर वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारी तय ।

  



प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी करेंगे समन्वय ।


भोपाल । हिंदुस्तान के विभिन्न राज्यों में मध्यप्रदेश के फंसे हुए मजदूरों एवं नागरिकों को सकुशल प्रदेश में लाने की जिम्मेदारी के विषय में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विस्तृत कार्य योजना बनाते हुए मध्य प्रदेश के प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों को अलग-अलग प्रदेश की जिम्मेदारी सौंप दी है ।


यह अधिकारी प्रदेश के बाहर फंसे हुए नागरिकों एवं मजदूरों को मध्यप्रदेश में वापस लाने के लिए संबंधित राज्य की सरकार एवं सरकार के अधिकारियों के साथ संबंध में समन्वय स्थापित करेंगे । ताकि अन्य राज्यों में फंसे हुए नागरिकों को सुविधाजनक तरीके से मध्यप्रदेश वापस लाया जा सके ।


इन अधिकारियों को मिली इन प्रदेशों की जिम्मेदारी ।


शिवराज सरकार ने 7 आईएएस की तैनाती की है, जो देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे मध्यप्रदेश के लोगों की घर वापसी करवाएंगे ।


मलय श्रीवास्तव को गुजरात और राजस्थान का ज़िम्मा दिया गया है।


मनु श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब की ज़िम्मेदारी दी गयी है। 


नीरज मंडलोई को दिल्ली और हरियाणा की ज़िम्मेदारी दी गयी है।


दीपाली रस्तोगी को महाराष्ट्र और झारखंड का ज़िम्मा दिया गया है।


आइरिन सिंथिया जेपी को तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी का ज़िम्मा दिया।


किरण गोपाल को आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, उड़ीसा और नार्थ-ईस्ट का ज़िम्मा दिया गया। 


इलैया राजा टी को कर्नाटक और गोवा को ज़िम्मेदारी दी गयी ।