जमात मरकज का कृत्य तालिबानी आतंकियों समान, केंद्रीय मंत्री नकवी ।

 


केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने निज़ामुद्दीन के तबलीग़ी जमात मरकज़ मामले पर कहा है कि इस जमात ने तालिबानी अपराध किया है, इस आपराधिक काम को माफ़ नहीं किया जा सकता है


अभी-अभी निजामुद्दीन नई दिल्ली स्थित जमात मरकज के मामले में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बेहद कठोर बयान देते हुए खुलकर कहा कि जमात के लोगों ने जो आपराधिक कृत्य किया है उसे हम तालिबानी आतंकी कहे तो गलत नहीं होगा, बता दें कि इस मामले में सबसे कठोर बयान देने वाले केंद्र सरकार के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इसे मानवता पर सबसे घृणित हमला बताते हुए अपने आप को मुस्लिम समुदाय का होने के बाद भी जमात के इस कृत्य को तालिबानी आतंकियों से जोड़ते हुए बेहद अक्षम अपराध बोला, उन्होंने कहा कि इसकी सजा देश का कानून तो देगा ही भारत सरकार भी इन्हें माफ नहीं करेगी । उन्होंने कहा कि तबलीग़ी जमात मरकज़ ने कई लोगों की जान को ख़तरे में डाला.


नक़वी ने मांग की है कि उन लोगों और संगठन के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए जिन्होंने सरकार के निर्देशों का पालन नहीं किया.


ग़ौरतलब है कि दिल्ली के निज़ामुद्दीन में तबलीग़ी जमात का मरकज़ (केंद्रीय मुख्यालय) है. यहां पर मार्च महीने में हुए एक धार्मिक आयोजन की ख़ासी चर्चा है.


इस धार्मिक आयोजन में हज़ारों लोग शामिल हुए थे जिसके बाद देशभर में लागू लॉकडाउन के बावजूद बड़ी संख्या में लोग वहीं रह रहे थे.


इस मरकज़ से निकाले गए कई लोगों मे कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं जबकि इस आयोजन से अपने राज्यों में गए कई लोगों की मौत हुई है.