जमाती संक्रमण से दहला ,सहमा और बीलखता भोपाल । 100 से अधिक जमाती संक्रमित ।


                            74 कोच की ट्रेन को कोरोना आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया है।


                                     जमाती संक्रमण ने सूरत बदली भोपाल की ।


                                    पुलिस एवं डॉक्टरों की संक्रमित संख्या 200 के पार ।


               सेवा में लगे कई परिवार संक्रमित । चिंताजनक हालात । प्रतिदिन बढ़ रहा है मौतों का आंकड़ा।


भोपाल । प्रतिदिन ,हंसता ,मुस्कुराता और इतराया, लखनवी नजाकत उड़े, हसीन भोपाल । आज कराह रहा है । हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं , प्रतिदिन मौत और अंतिम संस्कार से जुड़ी हुई दर्दनाक तस्वीरें, हर रोज एक नई इबारत, प्रतिदिन एक नई उम्मीद, और जैसे ही उम्मीद दिखाई देती है,  वैसे ही झूम पढ़ते हैं, एक दूसरे को बधाई देते हैं , फूलों की बारिश होती है । 24 घंटे भी नहीं गुजर पाते हैं , एक बार फिर निराशा दिखाई देने लगती है । हर तरफ सन्नाटा ,हर तरफ खामोशी है । आज से ही रमजान का महीना चालू हो गया , ऊपर वाला भी दुआ कुबूल करता दिखाई नहीं देता, कुबूल भी कैसे करे , इबादत करने वालों ने ही मौत का सन्नाटा बिखेर दिया है , भोपाल में जमाती संक्रमण ने कुछ इस कदर कहर बरपाया कि चारों तरफ तबाही ही तबाही दिखाई देती है ।


जमाती संक्रमण की तथ्यात्मकता । 


दिल्ली के मरकज से निकले जमाती संक्रमण की तथ्यात्मक ता अपने आप में स्वयं प्रतिदिन प्रमाणित हो रही है , जमाती संक्रमण दिल्ली से निकलकर भोपाल में जिस तरह छुपा , और उसने अपनी चैन बनाना प्रारंभ की , तो सबसे पहले तो उसने अपनी कौम को ही संक्रमण की चैन में जोड़ते हुए एक  ऐसी परिस्थिति पैदा कर दी जिसके चलते जमाती संक्रमण को खोजते हुए जितने भी पुलिसकर्मी एवं स्वास्थ्य कर्मी इस माननीय सेवा में शामिल हुए वह पिछले 25 दिनों से अधिक समय से सतत संपर्क के कारण अब ना केवल परिवार के साथ बरन अपने रिश्तेदारों को भी इस संक्रमण की चैन में शामिल कर चुके है । अर्थात भोपाल जमाती संक्रमण की चेन से संक्रमित हुए पुलिसकर्मियों की संख्या 100 के अंदर बताई जाती है वहीं डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या 100 को पार कर चुकी है । स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मरकज निजामुद्दीन से जो जमाती भोपाल पहुंचे उन जमाती में 85 जमाती संक्रमित होकर गंभीर स्थिति में है , इनकी संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है , इन्हीं के साथ-साथ इनके संपर्क में आई पिछले 1 महीने के अंतराल में लोगों की संख्या भी बढ़ती जा रही है ।


500 के पार पहुंचा आंकड़ा ।


24 घंटे के अंदर 74 नए केस सामने आए। रविवार सुबह आई जांच रिपोर्ट में 29 नए मामले मिले। इनमें 15 जमाती शामिल हैं। ये सभी हज हाउस में क्वारैंटाइन किए गए हैं। भोपाल में अब तक 71 जमातियों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। भोपाल में डॉक्टरों (110) के बाद संक्रमितों की यह सबसे बड़ी संख्या है।सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी के मुताबिक, यह सभी संक्रमित जमाती मार्च में निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए थे। लौटने पर 139 जमातियों को 31 मार्च को हज हाउस में क्वारैंटाइन किया गया था। 22 और 23 अप्रैल को इनके सैंपल लिए गए थे। अब इनकी रिपोर्ट आ रही हैं। डॉ. तिवारी ने बताया कि जमातियों के संपर्क में आए करीब 500 लोगों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के पास जानकारी है। इन सभी को क्वारैंटाइन करने की कार्रवाई की जा रही है। भोपाल रेलवे डिविजन ने 74 कोच की ट्रेन को कोरोना आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया है। यहां पर कोरोना मरीजों के लिए सभी सुविधाएं दी गई हैं। 


48 घंटे के अंदर 111 कोरोना संक्रमित केस । रायसेन 29 पॉजीटिव, 25 जमाती


भोपाल हॉटस्पॉट बना है। यहां पर 48 घंटे के अंदर 111 कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं। अब तक 150 से ज्यादा कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किए गए हैं। इसलिए केंद्र सरकार की 50 फीसदी दुकानें खोलने का आदेश भोपाल में लागू नहीं किया गया है। रायसेन जिले में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 29 पॉजीटिव मरीज मिले हैं। जिसमें से एक की मौत हो गई। संक्रमित मरीजों में 25 जमाती हैं। कोविड केयर सेंटर रायसेन में 17 मरीजों को रखा गया है। नगर के कंटेनमेंट एरिया वार्डो तथा औबेदुल्लागंज विकासखंड के कंटेनमेंट एरिया ग्राम मकोड़िया में संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है। जिला चिकित्सालय से 25 अप्रैल को 37 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए एम्स भोपाल भेजे गए हैं। जिले में अभी तक 27370 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई है तथा 17601 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। जिले में सर्दी-खांसी के कुल मरीजों की संख्या 10615 है। इनमें 59 लोगों को हॉस्पिटल आइसोलेशन में रखा गया है। जिले से अभी तक कुल 609 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिले के 25 तथा जिले से बाहर एक मरीज की रिपोर्ट पॉजीटिव है।