कचरा गाड़ी में अवैध शराब बेचने वाले निलंबित । खबर का असर ।

   



 


 


भोपाल । आज दोपहर को भोपाल में नगर निगम द्वारा संचालित की जाने वाली कचरा गाड़ी में शराब की तस्करी के मामले में पुलिस द्वारा पकड़े गए नगर निगम के 3 कर्मचारियों को देर रात तक नगर निगम के अधिकारियों ने निलंबित कर दिया है। 


इसके अतिरिक्त संबंधित जोन के प्रभारी को भी निलंबित कर दिया गया है ।


ज्ञात हो कि उक्त मामला दोपहर को बल्लभ भवन वेबसाइट द्वारा प्रकाश में लाया गया था , इसकी जानकारी जिला कलेक्टर सहित संभागीय आयुक्त एवं नगर निगम आयुक्त को दी गई ।


नगर निगम आयुक्त द्वारा तुरंत प्रभाव से इस मामले में कार्रवाई करते हुए संबंधित दोषियों को निलंबित कर दिया गया है ।


संबंधित विषय में निलंबन संबंधी आदेश ।