कैंसर पीड़ित ऋषि कपूर की गंभीर हालत में मौत । देर रात को हुए थे भर्ती । 24 घंटे मैं फिर से गमगीन हुई फिल्म इंडस्ट्री ।

   


मुंबई । दो दिवस पूर्व बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान को कैंसर की बीमारी के चलते सांस लेने में तकलीफ होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, 24 घंटे बाद ही उनकी मौत हो गई । अभी उनकी मौत को 24 घंटे ही हो पाए थे कि एक और गंभीर खबर फिल्म इंडस्ट्री से सामने आ रही है ,


 मशहूर फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है 67 वर्ष के ऋषि कपूर का भी विदेश में वर्ष 2019 में कैंसर का ऑपरेशन हुआ था । उन्हें भी सांस लेने में पिछले 24 घंटे से लगातार दिक्कतें हो रही हैं , जिसके बाद उनके परिजनों ने उन्हें मुंबई हॉस्पिटल में भर्ती किया था। ऋषि कपूर का सतर्कता  हिसाब से कोरोनावायरस टेस्ट कराया गया , उन्हें चेस्ट इनफेक्शन, हल्का बुखार ,सांस लेने में दिक्कत सहित कई तरह की शारीरिक बीमारियां तकलीफ दे रही थी ।


24 घंटे में फिल्म इंडस्ट्री पर दूसरा गम


ऋषि कपूर फरवरी में दो बार अस्पताल में भर्ती हुए थे, उन्होंने स्वयं सबके सामने आकर कहा था कि मुझे संक्रमण हुआ है इसके साथ-साथ उन्हें वायरल फीवर होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था ,जानकारी के अनुसार , वर्ष 2018 में ऋषि कपूर को कैंसर हुआ था और वह अपने कैंसर के इलाज के लिए अमेरिका चले गए थे ;अमेरिका में उनके सभी परिवार के साथ में कई महीनों तक कैंसर का इलाज कराते रहे उन्हें इलाज के दौरान कई बार परिजनों का खून चढ़ा और अंततः स्वस्थ होकर भारत वापस आए । परंतु जब से ऋषि कपूर भारत वापस आए तब से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहा. और वे लगातार किसी न किसी संक्रमण से बीमार है ,देर रात उनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण इमरजेंसी की स्थिति में महाराष्ट्र सरकार ने स्पेशल पास जारी किया और अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां उनकी हालत में लाल कोई सुधार नहीं बताया गया । आज सुबह-सुबह उनकी मौत हो गई ।