कल शाम 12 मंत्री लेंगे शपथ, दिल्ली दरबार की शिवराज को सहमति ।

 


 


 



 


अंततः मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी मिनी कैबिनेट को शपथ दिलाने के मामले में दिल्ली दरबार को राजी कर लिया है, पिछले 48 घंटे से लगातार राष्ट्रीय नेतृत्व से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया तक राजनीतिक सरगर्मी जारी रही, ज्योतिरादित्य सिंधिया इस मामले को लेकर आज ही पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह से मिले, और अंततः यह स्पष्ट हो गया कि कल शाम को 12 मंत्रियों को राज्यपाल के समक्ष शपथ दिलाई जाएगी, इस मामले में पुख्ता जानकारी राजनीतिक एवं प्रशासनिक सूत्रों से प्राप्त हो चुकी है, मध्य प्रदेश सरकार की ओर से स्टेट गैरेज को 12 गाड़ी जो मंत्रियों के लिए सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जाती है उन्हें तैयार करने के निर्देश जारी किए गए हैं।