354 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी , 3,600 करोड़ रुपये का अगस्तावेस्टलैंड मामला
हिंदुस्तान के राजनीतिक परिदृश्य में सत्ता कभी कांग्रेस के हाथ रही तो कभी भारतीय जनता पार्टी या अन्य दलों के हाथ , परंतु जिस पार्टी के हाथ में लंबे समय तक सत्ता रही उसके द्वारा किए गए कृत्य को इतिहास लंबे समय तक याद रखेगा ।भ्रष्टाचार से जुड़े हुए सैकड़ों मामलों में कई राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को सजा हो चुकी है, कई राष्ट्रीय स्तर के नेता आज भी फंसे हुए हैं , कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर स्वयं सोनिया गांधी हो , अथवा कुछ समय पूर्व तक मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री की कमान संभाल रहे कमलनाथ क्यों ना हो , आज जबकि मध्य प्रदेश में कांग्रेसी सरकार नहीं है तो धीरे-धीरे मामला कस्ता हुआ नजर आ रहा है । 354 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी का मामला हो अथवा अगस्तावेस्टलैंड मामला दोनों ही मामलों में अब कमलनाथ के रिश्तेदारों पर भारत की न्यायालय ही नहीं बरन स्विट्जरलैंड की सरकार भी कठोर नजर आ रही है।
स्विट्ज़रलैंड सरकार का नोटिस, न्यायालय में सुनवाई।
अप्रत्यक्ष रूप से कमलनाथ पर संकट के बादल अब मंडराते हुए नजर आ रहे हैं, काला धन मामले में कमलनाथ के बहनोई एवं भांजे को स्विट्जरलैंड की सरकार ने हाल ही में नोटिस जारी किया है, दूसरी और भारत सरकार ने भी पूरे परिवार के स्विस बैंक अकाउंट की डिटेल्स मांगी है ।प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे एवं हिंदुस्तान पावर प्रोडक्ट के चेयरमैन कमलनाथ के बहनोई दीपक पुरी और भांजे रतनपुरी पर प्रवर्तन निदेशालय सहित आयकर विभाग एवं अन्य एजेंसियां लगातार न्यायालय से लेकर स्विस सरकार के संपर्क में बनी हुई है , जानकारी के अनुसार इस मामले में मनी लौटरिंग को लेकर ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड स्थित दोनों इकाइयों के खिलाफ भी जांच चल रही है । इन मामलों में कमलनाथ के रिश्तेदारों पर money-laundering का भी मामला दर्ज है, इसके अलावा बैंक धोखाधड़ी का एक अन्य मामला भी प्रवर्तन निदेशालय ने कमलनाथ के रिश्तेदार के विरुद्ध दर्ज किया था जिसमें उनको मिली जमानत को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी जानकारी के अनुसार 27 अप्रैल को इस मामले में पुनः सुनवाई होगी ।
स्विस सरकार के संघीय राजपत्र के अलग-अलग नोटिस