मोहनपुर स्थित कंजरों के डेरे पर हुई कार्रवाई ।
अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी --एसीएस केसरी ।
भोपाल । विगत 1 माह के अंतराल में लोक डाउन के दौरान लगातार शराब की दुकानें बंद रहने के कारण ग्रामीण स्तर एवं शहरी क्षेत्र से जुड़े हुए ढाबे एवं अन्य जगहों पर विगत कई दिनों से यह शिकायत आ रही थी की देसी शराब लगातार विक्रय एवं सप्लाई की जा रही है , इस तरह की शिकायतें प्रदेश शासन स्तर पर भी पहुंच रही थी, वहीं दूसरी ओर स्थानीय ग्वालियर प्रशासन सहित जिला प्रशासन परेशान था कि लोक डाउन के दौरान अवैध शराब के विक्रय पर किस तरह रोक लगाई जाए । इसी क्रम में आज दोपहर बाद जब नवीन सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा ने जैसे ही पदभार ग्रहण किया , इस विषय पर उनकी चर्चा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन से हुई , एवं स्थानीय प्रशासन से इस मामले में जानकारी प्राप्त हुई , मामला गंभीर था तुरंत प्रभाव से संदीप शर्मा ने आबकारी विभाग की विशेष टीम बनाकर मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर तुरंत प्रभाव से कठोर कार्रवाई करते हुए ग्वालियर शहर से जुड़े हुए आसपास के कई ग्रामीण एवं अन्य इलाकों मैं छापामारी कार्रवाई की गई । ग्वालियर के ही करीब मोहनपुर स्थित कंजरों के डेरे पर अवैध रसायन से बनने वाली शराब की जानकारी प्राप्त होने पर वहां आबकारी विभाग की टीम द्वारा दबिश दी गई ।
4 लाख से अधिक की कच्ची शराब जप्त l
स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं आबकारी विभाग की टीम के साथ जब मोहनपुर कंजर बस्ती में अवैध शराब पकड़ने की कोशिश की गई तो वहां मौके पर कच्ची शराब बनती हुई पाई गई , आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कई ड्रम एवं प्रयोग किए जाने वाले अन्य रासायनिक पदार्थों के साथ-साथ लगभग बाजार कीमत से ₹5 लाख की यह जप्त अवैध शराब बताई जाती है । देर शाम तक यह कार्रवाई जारी रही ,एवं विभाग द्वारा स्थानीय जिला प्रशासन को इस कार्रवाई के विषय में सूचित कर दिया गया । इस कार्रवाई में आबकारी विभाग की विशेष टीम अंतर्गत सुरेंद्र सिंह राठोर , हेमंत भारद्वाज के साथ-साथ संपूर्ण विभाग का योगदान रहा ।
प्रदेशभर में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी -- केसरी ।
विगत कई दिनों से लॉक डाउन के दौरान प्रदेश भर के कई जिलों में अवैध शराब बिक्री एवं देसी शराब बनने एवं विक्रय करने संबंध में लगातार समाचार आ रहे थे, एवं समाचार पत्रों सहित मीडिया में इस तरह की घटना सामने आने के बाद विभाग की लगातार बदनामी हो रही थी , आज बलभवन समाचार पत्र द्वारा आबकारी विभाग के एसीएस से जब चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में इस तरह की कार्रवाई की जा रही है , विभाग को कठोर निर्देश जारी कर दिए गए हैं , ग्वालियर प्रशासन एवं विभाग द्वारा के लिए कार्यवाही सराहनीय है ।