केंद्र सरकार कुछ छूट के साथ देशव्यापी लॉकडाउन को बढ़ा सकती है। 

नई दिल्ली। 14 अप्रैल को खत्म हो रहे लॉकडाउन को लेकर तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगे बढ़ाने का सुझाव दिया है। पीएम मोदी के साथ राज्यों के मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक के दौरान यह सुझाव सामने आया है। दिल्ली, पंंजाब, उत्तर प्रदेश समेत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को बढ़ाने के लिए कहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की बातचीत में लॉकडाउन को 30अप्रैल तक बढ़ाने का सुझाव दिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पीएम मोदी को लॉकडॉउन बढ़ाने का सुझाव दिया है।


पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 3 अहम बातें रखीं। केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन कम से कम 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाए, यह फैसला राष्ट्रीय स्तर पर होना चाहिए, अगर राज्य अपने स्तर पर फैसला करेंगे तो उतना असर नहीं होगा। अगर किसी तरह की ढील दी जाए तो किसी भी सूरत में ट्रांसपोर्ट नहीं खुलना चाहिए। ना रेल, ना सड़क ना एयर, जो जहां हैं वहीं रहें।
लॉकडाउन बढ़ाने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मानवीय और व्यवहारिक नजरिये से फैसला लें, हॉट स्पॉट्स और क्लस्टर की पहचान करके सील किया जाए।


भारत में कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिये जारी संघर्ष के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा की। प्रधानमंत्री इस दौरान मुख्य रूप से मुख्यमंत्रियों से उनकी राय ले रहें कि संक्रमण को रोकने के लिये 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाया जाए या नहीं। पंजाब और ओडिशा ने पहले ही 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।


ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि केंद्र सरकार कुछ छूट के साथ देशव्यापी लॉकडाउन को बढ़ा सकती है।