बढ़ सकता है लॉक डाउन
. जैसे जैसे लॉक डाउन की अवधि समाप्त होती जा रही है वैसे-वैसे भारत में वायरस संक्रमण भी तेजी से फैलता जा रहा है, हिंदुस्तान में अभी तक कोरोनावायरस की 3100 मामले सामने आ चुके हैं एवं 75 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जानकारी के अनुसार 275 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं ,
भारत सरकार ने 14 अप्रैल तक लॉक डाउन घोषित किया है,
केंद्रीय मंत्रियों की बैठक में लॉक डाउन बढ़ाने की सहमति
जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्रियों का समूह लॉक डाउन बढ़ाने को लेकर कल सहमति दे चुका है , इस विषय पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी,
बनी इस बैठक में कई मंत्रियों ने यह भी कहा कि देश की आर्थिक स्थितियों को देखते हुए इस लोक डाउन को आगे ना बढ़ाए जाए वहीं दूसरी ओर लॉक डाउन को दूसरे रूप में अर्थात मजबूत दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ लोगों को जागृत करते हुए समूह के रूप में एकत्रित ना होने का कोई तरीका निकाला जाए, परंतु भारत जैसे देश में ऐसे तरीकों पर लोगों का नजरिया सकारात्मक नहीं रहता इसके चलते कई मंत्रियों ने यह सहमति दी कि लॉक डाउन को आगे बढ़ाया जाए,
लोक डाउन को लेकर एक और संदेश आएगा
देश में बढ़ते कोरोनावायरस के संकट को देखते हुए एवं लॉक डाउन को बढ़ाने के लिए संभवत एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नाम संबोधन देते हुए अब शीघ्र ही 14 अप्रैल से पूर्व फिर से सामने आएंगे जिसमें इस लोक डाउन को बढ़ाने की वह घोषणा कर सकते हैं , प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के बीच में भी इस बात को लेकर सहमति व्यक्त की जा रही है की अगर कोरोनावायरस का संक्रमण इस तरह चलता रहा तो 21 दिनों का लोक डाउन बेअसर ही कहलाएगा