किसान सम्मान निधि , सोमवार को पात्र किसानों के खातों में पहुंचेंगे 2000



 

 

 


 

 महामारी के दौरान किसानों को राहत

सोमवार को एक साथ लाखों पात्रों के खातों में पहुंचेगी राशि

कोरोना वायरस के चलते एवं लॉक डाउन के दौरान किसानों को होने वाली फसल संबंधी परेशानी में एक राहत वाली खबर सामने आई है केंद्र सरकार के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को एक साथ लाखों किसान जो कि इस योजना में पात्रता रखते हैं,

उपरोक्त किसानों के खाते में ₹2000 की प्रथम किस्त पहुंचेगी ।

परेशानी में संपर्क

केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की पहली किस्त के तहत चालू वित्त वर्ष के प्रारंभ में ही कुल 7.92 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 15,841 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित कर चुकी है। अगर आप अब तक इस स्कीम से वंचित हैं तो आप पहले अपने लेखपाल, कानूनगो या जिला कृषि अधिकारी से संपर्क करें। अगर वहां भी आप की सुनवाई नहीं हो रही तो हेल्पलाइन (155261 या 1800115526) पर संपर्क करें। इसके अलावा आप 011-23381092 पर भी बात कर सकते हैं। 

समय से पहले 2000 मिलेंगे।

सोमवार को जन पात्र किसानों के खाते में ₹2000 की राशि स्थानांतरित की जा रही है, उनके खातों में उपरोक्त राशि 2 माह पूर्व ही महामारी के चलते दी जा रही है, कृषि मंत्रालय की इच्छा है कि इस परेशानी के दौर में किसानों को लाभ 2 माह पूर्व ही मिल जाए।

कृषि मंत्रालय के मुताबिक इस योजना के तहत उच्च आय वाले किसानों को छोड़ कर सभी किसानों को प्रत्येक वित्त वर्ष में 2000- 2000 रुपये की तीन किस्तों में कुल 6000 रुपये की सहायता दी जाती है। सरकार ने कोराना वायरस महामारी के संकट को देखते हुए चालू वित्त वर्ष की पहली किस्त शुरू में ही वितरित करने का फैसला किया।