कोरोना बुलेटिन । मृत्यु दर आधी । 50% से अधिक स्वस्थ होकर घर लौट रहे ।

   



भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण का दौर अब लगातार निचले स्तर की ओर जा रहा है, एक तरफ जहां प्रतिदिन 15 से 25% ही रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है,वहीं दूसरी ओर मरीज 50% से अधिक स्वस्थ होकर घर की ओर लौटना से प्रारंभ हो गए हैं मृत्यु दर के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि जो मृत्यु दर 10% के लगभग थी आज घटकर 4.5% हो चुकी है । 


   क्रम में शुक्रवार को मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के साथ कोरोना संक्रमण के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा की। नरोत्तम मिश्रा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को प्रदेश की वस्तुस्थिति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा पश्चिमी मध्य प्रदेश का क्षेत्र इंदौर और उज्जैन कोरोना संक्रमण से प्रभावित है। हांलाकि प्रदेश में कोरोना मृत्यु दर अब आधी हो गई है जो बड़ी राहत की बात है। 


कोरोना संक्रमित की मृत्यु दर 10 से घटकर 4.8% हुई


मध्यप्रदेश के लिए अच्छी बात यह है,अब मप्र में कोरोना संक्रमित की मृत्यु दर 10 से घटकर 4.8% हो गई है। मंत्री मिश्रा ने केंद्र को बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है। इसके साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से मध्यप्रदेश में प्लाज्मा थेरेपी के माध्यम से कोरोना संक्रमित मरीज के ईलाज के लिए अनुमति मांगी है। ज्यादा से ज्यादा सैंपल जांच के लिए किट उपलब्ध कराने के लिए भी अनुरोध किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जांच किट जल्द ही उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया है।


इंदौर ,उज्जैन मैं भी सुधार  जारी ।


मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर और भोपाल कोरोना का हॉटस्पॉट बने हुए हैं, लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। इंदौर की बात कि जाए तो हर दिन बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार सुबह एक बार फिर 84 कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में 1814 मरीज पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 85 मरीजों की मौत हो गई है और 203 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।