मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते हुए खतरे एवं 21 दिन लॉक डाउन पूरा होने के बाद एक बार फिर से 3 मई तक लॉक डाउन बढ़ाने के बाद की स्थितियां अब नकारात्मक तरीके से सामने आती जा रही हैं, ड्यूटी में तैनात दिन रात काम करने वाले पुलिसकर्मी अब पारिवारिक एवं जिम्मेदारी के चलते डिप्रेशन का शिकार होते जा रहे हैं, हाल ही में दोपहर को 12:00 बजे के लगभग नीलबड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ड्यूटी में तैनात दिन रात ड्यूटी करने वाले एक सिपाही चेतन ठाकुर ने अपने आपको सर्विस रिवाल्वर से गोली मार ली, जानकारी के अनुसार चेतन ठाकुर के बाएं कंधे पर यह गोली लगी है ।
कई दिनों से ड्यूटी पर तैनात ।
इस मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार नीलबड़ चौकी मैं तैनात चेतन ठाकुर नामक सिपाही पिछले कई दिनों से लगातार कोरोनावायरस के संक्रमण से जारी लोक डाउन के दौरान लगातार पुलिस ड्यूटी कर रहा था, सूत्र बताते हैं कि इस दौरान उसके परिवार में भी मानसिक तनाव बना हुआ था, लगातार ड्यूटी करने के दौरान नकारात्मकता की स्थितियां मानसिक रूप से सामने आने की पुष्टि स्थानीय पुलिसकर्मियों ने भी की है, आज दोपहर चेतन ठाकुर ने स्वयं को सर्विस रिवाल्वर से गोली मारने की कोशिश की जो उसके कंधे पर लगी है। गोली लगने के तुरंत बाद चेतन ठाकुर आरक्षक को स्थानीय बंसल हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया गया है, बंसल हॉस्पिटल में पुलिस अधीक्षक भोपाल सहित अन्य पुलिस के अधिकारी एवं प्रशासन के कई अधिकारी पहुंच चुके हैं।