मौलाना साद की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच के ताबड़तोड़ छापे । शाम तक हो सकता है गिरफ्तार ।

 



दिल्ली । पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुवार सुबह निजामुद्दीन मरकज के मौलाना मोहम्मद साद कंधालवी के शामली स्थित फार्म हाउस पर छापेमारी की है। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की दो टीमों ने जिसमें लगभग 30 से 40 लोग शामिल हैं, मौलाना साद के रिश्तेदार एवं अन्य लोगों के संपर्क में आने के बाद आज शामली से फार्म हाउस पहुंच गए हैं। 


टीम अभी फार्म हाउस के बाहर है। सुरक्षा के लिहाज से क्राइम ब्रांच की टीम पीपीई किट के साथ मौजूद है। उत्तर प्रदेश में तब्लीगी जमातियों के चलते कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। अब तक मिले 1473 पॉजिटिव केस में 1004 जमाती हैं। कई जमाती अभी भी छिपे हैं। बीते दिनों आजमगढ़-कानपुर में पुलिस और जौनपुर में डीएम ने जमातियों पर इनाम भी घोषित किया।


जानकारी के अनुसार मौलाना साद की गिरफ्तारी किसी भी समय हो सकती है, इस मामले में मौलाना साद की गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की भी मदद ली जा रही है ।