पहले इंसान की जान ,उसके बाद विकास
भोपाल, कोरोना महामारी से लड़ाई के चरणवध क्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के इतिहास में संभवत यह पहली घोषणा की है कि प्रदेश के विधायक फंड अंतर्गत खर्च की जाने वाली राशि अब को रोना महामारी से लड़ाई के अंतर्गत विभिन्न कार्यों में खर्च की जाएगी, इस बाबत आज शासकीय स्तर पर आदेश जारी कर दिए गए हैं।
इस संबंध में प्रदेश के कई पूर्व विधायक एवं वर्तमान विधायकों से चर्चा करने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस घोषणा को अंतिम रूप देते हुए कहा कि उपरोक्त संबंध में कई दिनों से बातचीत चल रही थी जिसमें प्रदेश के सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के कई विधायकों ने अपनी सहमति मानवीय आधार पर दी थी।
विभागीय आदेश किए गए जारी
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर योजना, आर्थिक सांख्यिकी विभाग ने आदेश जारी किए हैं कि कोरोना महामारी से निपटने, बचाव एवं रोकथाम के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना की राशि का उपयोग किया जा सकेगा। विधायकों की अनुशंसा पर कलेक्टर इस योजना की राशि का उपयोग कोरोना से बचाव संबंधी विभिन्न कार्यों में खर्च कर सकेंगे।
योजना, आर्थिक सांख्यिकी विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों से कहा है कि इस राशि का उपयोग इन्फ्रा रैड थर्मामीटर, पीपीई किट्स, कोरोना टेस्टिंग किट्स, वेंटीलेटर, आइसोलेशन/क्वॉरेन्टाईन वार्ड बनाए जाने, मास्क, ग्लब्स, सेनेटाईजर्स अथवा स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अनुशंसित अन्य स्वास्थ्य उपकरण खरीदने में करें।
सामग्री निर्धारण के मापदण्ड लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अनुसार होंगे। क्रय की कार्रवाई विभाग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अनुसार पूरी पारदर्शिता के साथ होगी। सामग्री के अभिलेख संधारण का कार्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा किया जाएगा। अंकेक्षण की कार्रवाई राज्य शासन के नियमों के अंतर्गत कराया जाना आवश्यक होगा।