ड्यूटी पर तैनात थे पुलिस कर्मचारी
मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां कोरोनावायरस के चलते संपूर्ण लॉक डाउन पिछले 48 घंटे से लागू है, एवं पुलिस प्रशासन सहित स्वास्थ्य कर्मचारी अधिकारी अपनी ड्यूटी जान जोखिम मैं डाल कर कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मुस्लिम बस्तियों में रह रहे कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक धारदार हथियार से ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया, हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
तलैया थाने में हुई घटना
जानकारी के अनुसार पूर्णा का हॉटस्पॉट बने पुराने भोपाल में अचानक मरीजों की संख्या में इजाफा होने के बाद स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस ने भोपाल को जब्लॉक डाउन किया उसके साथ ही स्थानीय कॉलोनियों में एवं जमाती यों की उपस्थिति होने के कारण शक्ति कर दी गई थी, आज सुबह इस मामले में जब पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी कर रहे थे तभी कुछ आवारा एवं असामाजिक तत्व पुलिस ड्यूटी में तैनात कर्मियों के साथ बदतमीजी करने लगे एवं बदसलूकी करते हुए अचानक धारदार हथियार चाकू छुरी से उनके ऊपर हमला कर दिया जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए, तलैया थाने के टीआई बीपी सिंह के अनुसार शाहीदिया स्कूल के पीछे रात में 15 से 20 लोग एक समूह में घूम रहे थे, इस दौरान आरक्षक लक्ष्मण यादव एवं सतीश सिंह ने उन्हें घर जाने के लिए बोला इस बात को लेकर उनका विवाद उन अपराधिक तत्वों से हो गया और उन्होंने छुरी एवं अन्य हथियारों से पुलिस पर हमला कर दिया
कबूतर हो या कचौड़ी, लगेगा रासुका
इस संपूर्ण मामले की जानकारी जैसे ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हुई उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन को तुरंत गिरफ्तारी के आदेश दिए, और उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि जिन गुंडों ने इन पर हमला किया है उनका नाम कबूतर या कचौड़ी जो भी है अराजकता फैलाने वाले इन गुंडों को बख्शा नहीं जाएगा, उन्होंने अपने ट्वीट में स्पष्ट लिखा कि इस तरह की गुंडों को रासुका के अंतर्गत जेल में भेजा जाएगा, जानकारी के अनुसार फिलहाल यह गुंडे पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाए हैं जिनकी दिन-रात तलाश की जा रही है