नौटंकीबाज नेता , कंप्यूटर बाबा का , संतों पर अत्याचार को लेकर ,, अनशन शुरू ।

पंडित अशोक दुबे की रिपोर्ट ।


भोपाल । विगत 5 वर्षों से मध्य प्रदेश की राजनीति का एक और चर्चित चेहरा बने रहने वाले एक साधु का रूप धारण करने वाले, संत कंप्यूटर बाबा का एक बार फिर से धोनी जमाते हुए अनशन शुरू हो गया है ।राजनीतिक पृष्ठभूमि के कंप्यूटर बाबा कभी भारतीय जनता पार्टी तो कभी कांग्रेस का दामन थाम लेते हैं , हाल ही में कांग्रेश सरकार के दौरान उन्हें कैबिनेट मंत्री के समान शक्तियां प्राप्त हुई थी , ऐसी ही शक्ति  उन्हें भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  द्वारा भी 3 वर्ष पूर्व दी गई थी ।


भाजपा कांग्रेस के सुविधा अनुसार ब्लैकमेलर है बाबा।


लगभग 3 वर्ष पूर्व जब भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश में सरकार थी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान थे , तब अचानक शिवराज सिंह चौहान ने कंप्यूटर बाबा को कैबिनेट मंत्री के समान दर्जा देते हुए उन्हें सम्मान दिया था , परंतु आदत से मजबूर बाबा ने एक बार फिर से करवट बदली और शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ बोलने लगे और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को छोड़ दिया , राजनीतिक माहौल में जब कांग्रेस की सरकार बनने की परिस्थिति  देखी तो , उन्होंने कमलनाथ का साथ देने की घोषणा करते हुए दिग्विजय सिंह का दामन पकड़ लिया और दिग्विजय सिंह ने विधानसभा चुनाव के दौरान उनका जमकर उपयोग करते हुए उन्हें भाजपा के विरुद्ध हिंदुत्व का चेहरा बनाया । जब मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तब एक बार फिर कंप्यूटर बाबा को वही शक्तियां प्राप्त हुई जो उन्हें भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्राप्त हुई थी अर्थात उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया गया ।


जमकर चली कांग्रेस में


कांग्रेस के मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ जी जब मध्य प्रदेश में 1 वर्ष से अधिक समय तक कार्यरत रहे, तब कंप्यूटर बाबा की जमकर चली । कांग्रेस की सरकार में जो काम मुख्यमंत्री से कोई नहीं करा सकता था , कंप्यूटर बाबा उसे करा कर लाते थे । बाबा संत समाज से जुड़े होने के कारण एवं संत के भेष में होने के कारण उनका हर मंत्री के दरवाजे पर भव्य स्वागत हुआ करता था । कुल मिलाकर कांग्रेस की सरकार में बाबा ने जमकर पैसा कमाया और अपनी ताकत को राजनीतिक स्तर पर मजबूत करते रहे ।


अब योगी के खिलाफ बैठे धरने पर ,बाबा ने कहा - योगी जी का रावण राज 


मुद्दे में कुछ दम है अथवा नहीं हो , विषय की सार्थकता हो अथवा नहीं हो , परंतु कंप्यूटर बाबा अपने आप को सुर्खियों में बनाए रखते हैं । मालवांचल से संत समाज का तथाकथित नेतृत्व करने वाले कंप्यूटर बाबा कल से एक बार फिर धोनी जमाते हुए अनशन पर बैठने की नौटंकी करते हुए दिखाई दे रहे है, सुबह 9 बजे धूप में जलते कंडों के बीच बैठकर शुरू हुआ यह अनशन शाम 4 बजे तक चलेगा। बाबा का कहना है कि महाराष्ट्र के पालघर और उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में संतों के साथ हिंसा के विरोध में यह अनशन किया जा रहा है। इसके साथ ही देश में कोरोना महामारी का प्रकोप कम हो और यह बीमारी समाप्त हो जाए इसके लिए भी यह अनशन है। इस दौरान बाबा ने अपने पीछे नारे लिखी तख्ती लगा रखी है। जिस पर लिखा है- योगीजी आपका राम राज्य है या रावण राज्य। कंप्यूटर बाबा फिलहाल मध्य प्रदेश सरकार पर किसी भी तरह का आरोप नहीं लगा पा रहे हैं , वहीं दूसरी और उन्होंने महाराष्ट्र में जिन साधुओं की हत्या हुई थी उन पर भी किसी भी तरह का आरोप नहीं लगाया क्योंकि वहां कांग्रेस की सरकार है  । परंतु उत्तर प्रदेश में 2 दिन पूर्व जिन बाबाओं की हत्या हुई , उसको लेकर उन्होंने योगी सरकार को एवं स्वयं योगी को रावण कहां है ।