मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के दौरान कई ऐसे स्थान है जहां पर राहत सामग्री पहुंचाना सरकार की जिम्मेदारी ही नहीं बरन वर्तमान स्थितियों में जो सरकार के लिए काम कर रहे हैं उन तक तो मदद सरकार की ही जिम्मेदारी है, परंतु ऐसी कई अजीबोगरीब स्थिति है सामने आई हैं जिनके चलते कह सकते हैं कि मध्य प्रदेश शासन के कई विभाग लाचारी की इस स्थिति में मजबूत ना होकर कमजोर ही हो चले हैं , ऐसी ही अजीबोगरीब स्थितियां भुखमरी की कगार मैं विशेष रुप से जंगल के इलाकों में दिखाई दे जाएंगी, शिवपुरी से जुड़े हुए कई जंगलों से जुड़े हुए ऐसे इलाके हैं जहां जंगलों के अंदर स्वयं फारेस्ट के कर्मचारी विशेष रूप से मजदूर वर्ग एवं दैनिक वेतन भोगी बेहद गंभीर स्थिति में बने हुए हैं ना तो वहां सहायता राशि पहुंच पा रही है और ना ही किसी तरह की भोजन आदि की उचित व्यवस्था है , ऐसी स्थिति में समाज से जुड़े हुए कई संगठन दूरगामी दृष्टि के साथ इस तरह की सोच रखते हुए सामने आते हैं, तो निश्चित रूप से स्वागत योग्य कदम है ।
और पालपुर कूनो के अंदर पहुंच ही गई राहत सामग्री ।
किसी ने सोचा ही नहीं था कि शिवपुरी जिले से लगभग 100 किलोमीटर दूर पालपुर कूनो सेंचुरी जो करोड़ों रुपए खर्च करके बनाई गई है, इस पालपुर कूनो सेंचुरी को एशिया की सबसे बड़ी सेंचुरी माना जा सकता है जहां पर गुजरात के गिर अभ्यारण से सफेद शेरों का आना दूर की कौड़ी ही दिखाई देता है, परंतु करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद आज इस सेंचुरी के अंदर कार्य कर रहे वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी एवं श्रमिक लॉक डाउन की इस स्थिति में भुखमरी के कगार पर जा पहुंचे थे , इसकी जानकारी शिवपुरी जिले के को समाजसेवियों को एवं राजनीतिक संगठन से जुड़े हुए लोगों को प्राप्त हुई तो उन्होंने गोपनीय तरीके से वहां पर राघव राहत सामग्री पहुंचाने का दृढ़ संकल्प लिया, लोक डाउन की स्थिति में राहत सामग्री पहुंचाने हेतु पूरी टीम पालपुर कूनो सेंचुरी के जंगलों में जा पहुंची ।
और भी मदद की जाएगी ।
इस मामले में मदद करने वाले ग्वालियर फॉरेस्ट प्रोडक्ट्स कत्था मिल के प्रमुख अरविंद दीवान जी, सहित अजीत सिंह ने बल्लभ भवन से चर्चा करते हुए बताया कि जिस स्तर पर भी हमसे मदद हो सकी ,हमने की है, और भी अगर श्रमिकों की मदद के लिए हमसे कहा जाएगा , जैसी भी स्थितियां होंगी , हम सहर्ष तैयार रहेंगे ।
मध्य प्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसाइटी एवं राज्य पर्यटक सहकारी संघ के पदाधिकारियों सहित इस मदद करने बाले लोगों में मुंबई महानगरी से जुड़े हुए समाजसेवी अनिल पाटिल , राघवेंद्र सिंह, चेयरमैन मार्केटिंग सोसायटी रवि विक्रम सिंह , अरविंद सिंह तोमर चेयरमैन राज्य पर्यटक सहकारी संघ, वरिष्ठ पत्रकार शंकर लाल गुप्ता, कैलाश नारायण शर्मा ललित जैन आदि उपस्थित थे ।पालपुर कूनो सेंचुरी के डीएफओ प्रकाश वर्मा ने मौके पर पहुंचे सभी मदद करने वाले लोगों की सराहना करते हुए कहा कि वास्तविक रूप से इस स्थिति में मानवता की सेवा ही इसे कहा जाएगा ।