पांच मंत्रियों की सरकार पर- कांग्रेसी खुजली । लोकतंत्र की नीलामी और मजाक बताया । कमलनाथ भी सामने आए ।


किसी ने कहा ,  शर्म करो , कांग्रेश बोली  , लोकतंत्र की नीलामी । कमलनाथ बोले - मजाक है । 


भोपाल । मध्यप्रदेश में सरकार बदल चुकी है , 1 महीने के बाद मंत्रिमंडल का गठन हुआ और पांच मंत्री बनाए गए , मध्य प्रदेश के बुद्धिजीवी प्रशासनिक अधिकारी एवं समाजसेवी बताते हैं , प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो किया सही किया । मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं, मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है , पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग सहित कई विभागों के कर्मचारी जो इस लड़ाई में सामने हैं उनके सामने संकट खड़ा हुआ है, प्रतिदिन मध्य प्रदेश के कई कर्मचारी  पॉजिटिव निकल रहे है । ऐसी स्थिति में 5 मंत्री भी ना बनते तो कोई आवश्यकता नहीं थी , नेतागिरी तो बाद में भी होती रहेगी । इस तरह के विचार  विशेष रूप से भोपाल के वरिष्ठ समाजसेवी लोगों के हैं ।


कांग्रेस ने उड़ाया जमकर मजाक ।


एक तरफ जहां प्रदेश के समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी लोग प्रदेश की इस स्थिति में शिवराज सिंह चौहान के द्वारा पांच मंत्रीमंडल गठन को स्वीकृति दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर कांग्रेश कल से इस गठन को लेकर आक्रामक हो गई है , हालांकि भारतीय जनता पार्टी एवं अन्य सामाजिक संगठन इसे कांग्रेश की खुजली बोल रहे हैं , परंतु कल देर रात से लेकर आज तक कांग्रेश ने विशेष रूप से पूर्व मंत्री उमंग सिंगार सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसियों ने इसे मजाक बताया और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कटाक्ष करते हुए लगातार उन्हें नीचा दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर युद्ध चल गया है । एक तरफ जहां कांग्रेस की ओर से मध्य प्रदेश कांग्रेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मंत्रिमंडल नहीं है ,लोकतंत्र की नीलामी है । जो विधायक नहीं है जनमत के सौदागर हैं, जो लोकतंत्र पर दाग हैं, उसे मंत्री बनाया गया है , शर्म करो शिवराज ।


वहीं दूसरी ओर सिंधिया  पर प्रहार करते हुए उमंग सिंगार ने कहा कि भाजपा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सिंधिया की ओर से 10 मंत्री तो नहीं बनेंगे ,अब देखते हैं कि सिंधिया अपनी सियासत बचा पाते हैं कि नहीं , सिंधिया जी यह भाजपा है । 


कमलनाथ बोले - 7.5 करोड़ जनता के साथ मजाक।


पांच सदस्यीय मंत्रिमंडल के ऊपर मजाक मनाते हुए पूर्व मंत्रियों का समूह ही पीछे नहीं रहा कल सोशल मीडिया पर खुलकर कमलनाथ भी सामने आ गए, एक तरफ जहां कांग्रेस ने लोकतंत्र की नीलामी बताया था वहीं दूसरी और कमलनाथ ने पांच सदस्य मंत्रिमंडल को 7.5 करोड़ जनता के साथ मजाक बता दिया । उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा की महामारी के इस दौर में इससे बड़ा मजाक कोई नहीं हो सकता जिन्हें मंत्री बनाया गया उन्हें विभाग का बंटवारा भी नहीं किया गया ।


खुद का मजाक बना रहे है कांग्रेसी ।


पांच सदस्य मंत्रिमंडल पर भारतीय जनता पार्टी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरने एवं ट्विटर पर लगातार हमला करने के मामले में मध्यप्रदेश के भाजपा प्रवक्ता लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि मध्यप्रदेश में किसी भी कांग्रेसी ने इस आपातकाल में ₹1 की मदद नहीं की है, वहीं दूसरी और शासन प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयास एवं मानवता वाली कार्य का मजाक उड़ाया जा रहा है , हकीकत तो यह है कि अब कांग्रेसी खुद ही एक मजाक का विषय बन रहे हैं , प्रदेश में मंत्री का पद बड़ा नहीं है जबकि सबसे बड़ा विषय है कोरोनावायरस संक्रमण के दौरान चलने वाली लड़ाई । बल्लभ भवन से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कांग्रेश के चक्कर में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का भी जमकर मजाक उड़ जाता है, इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह क्या कम थे।