भोपाल । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शपथ ग्रहण हुए पांचों मंत्रियों को अलग अलग संभागों का प्रभारी बना दिया है । कोरोनावायरस संक्रमण की स्थितियों में जिला प्रशासनिक अधिकारी एवं संभागीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सामंजस्य बैठाने के उद्देश्य से किए गए इस प्रभार के बंटवारे में ग्वालियर चंबल संभाग ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक गोविंद सिंह राजपूत को सौंपा गया है। अब गोविंद सिंह राजपूत ग्वालियर चंबल संभाग में कोरोनावायरस संक्रमण के के विषय में सतत निगरानी करते हुए प्रशासन के साथ सामंजस्य बिठाते हुए अपनी रिपोर्ट प्रतिदिन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सौंपेंगे ।
पांचों मंत्रियों को दिए गए संभाग और जिले ।
1-नरोत्तम मिश्रा भोपाल और उज्जैन
2-तुलसी सिलावट इंदौर और सागर
3-कमल पटेल जबलपुर और नर्मदा पुरम
4--गोविंद सिंह राजपूत ग्वालियर और चम्बल
5--मीना सिंह रीवा और शहडोल
यह रहेगी जवाबदेह
- डिविजनल कमिश्नर, आईजी एसपी कलेक्टर स्वास्थ्य विभाग के साथ स्थानीय स्तर पर कोआर्डिनेशन
- जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद और बैठ के
- जनता से फीडबैक लेना
- अधिकारियों को समय समय पर निर्देशित करना
- जहां जहां निर्माण कार्य शुरू होंगे और खासकर कृषि से संबंधित काम पर फोकस करना