भोपाल कार्यालय, मध्यप्रदेश के लिए आज कोरोनावायरस संक्रमण के विषय में सकारात्मक खबर सामने आई, एक तरफ जहां 120 से अधिक संक्रमण के सैंपल नेगेटिव आए वहीं दूसरी ओर देर शाम को जानकारी प्राप्त हुई की मध्य प्रदेश सरकार की पूर्व प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पल्लवी जैन की अंतिम कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई इसके साथ ही वे स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गई , जानकारी के अनुसार पल्लवी जैन लगभग 20 दिनों से अस्पताल में भर्ती थी, एवं उनका लगातार इलाज चल रहा था, उन्हीं के साथ संक्रमित हुए एवं अन्य विभिन्न कारणों से संक्रमित हुए भोपाल के लगभग 30 से अधिक स्वास्थ्य कर्मी जिसमें कई अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल है , सभी स्वास्थ्य विभाग से संबंधित स्वस्थ होकर अपने अपने घर लौट चुके हैं।
ज्ञात हो कि आज ही प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों ने दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस विषय में जानकारी दी थी कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट है अब नेगेटिव आना शुरू हो गई है जिसमें 100 से अधिक रिपोर्ट जो दिल्ली गई थी उनमें कोई भी कोरोना का संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया।