कोरोना वायरस आपदा से निपटने में जिस तरह से बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ बढ़-चढ़कर भाग रहे हैं, उसकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर तारीफ़ की है। पीएम ने सोशल मीडिया के ज़रिए कहा कि जागरूकता फैलाने और पीएम केयर्स को सहयोग करने में ये सितारे लीड रोल निभा रहे हैं।
कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन ने लोगों के जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। ख़ासकर ऐसे लोग, जो समाज के कमज़ोर वर्ग से आते हैं। ऐसे लोगों की मदद के लिए पीएम ने पीएम केयर्स नाम से एक फंड शुरू किया है, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने ज़ोर-शोर से आर्थिक सहयोग किया। सबसे पहले अक्षय कुमार ने 25 करोड़ की राशि देकर आर्थिक सहयोग किया, जिसका पीएम मोदी ने उसी दिन आभार जताया था।
इसके बाद कार्तिक आर्यन ने एक करोड़, शिल्पा शेट्टी ने 21 लाख, नाना पाटेकर ने 50 लाख रुपये पीएम केयर्स में देने का एलान किया था। अजय देवगन ने अपनी फ़िल्म कम्पनी अजय देवगन फ़िल्म्स की ओर से पीएम केयर्स में 1.10 करोड़ रुपये देने की घोषणी की। पीएम ने ट्वीट करके इन सभी का आभार जताते हुए लिखा- भारत के सितारे देश की सेहत सुनिश्चित करने में भी अहम रोल निभा रहे हैं। इनके अलावा पीएम ने रैपर बादशाह, रणवीर शौरी और गुरु रंधावा का भी शुक्रिया अदा किया है।