फिल्म अभिनेता इरफान खान गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती ।

 



फिल्म इंडस्ट्रीज के बड़े नायक कहे जाने वाले इरफान खान का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता जा रहा है , जानकारी के अनुसार आज उन्हें दोपहर को आईसीयू में भर्ती करना पड़ा , कुछ लोग इसे रुटीन चेकअप बता रहे हैं वहीं दूसरी ओर फिल्म इंडस्ट्रीज के विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उनका स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया है जिसके कारण उन्हें मुंबई के एक बड़े प्रतिष्ठित अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इरफान खान को पूर्व में भी 1 वर्ष तक इलाज के लिए विदेश में रहना पड़ा था उसके बाद वह स्वस्थ होकर भारत आ गए थे और लगातार काम कर रहे हैं ।पिछले साल (2019) में इरफ़ान ख़ान लंदन से इलाज करवाकर लौटे थे और लौटने के बाद वो कोकिलाबेन अस्पताल के डॉक्टर्स की देखरेख में ही ट्रीटमेंट और रूटीन चेकअप करवा रहे हैं ।


शूटिंग के दौरान कई बार बिगड़ी है तबीयत


ऐसे में कई बार पूरी यूनिट को शूट रोकना पड़ता था और जब इरफ़ान बेहतर महसूस करते थे, तब शॉट फिर से लिया जाता था.हाल ही में इरफ़ान ख़ान की मां सईदा बेगम का जयपुर में निधन हो गया ।लॉकडाउन की वजह से इरफ़ान अपनी मां की अंतिम यात्रा में शरीक नहीं हो पाए थे,ख़बर है कि उन्‍होंने वीडियो कॉल के ज़रिए ही मां के जनाज़े में श‍िरकत की थी.54 वर्षीय इरफ़ान न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़‍ित हैं. वह विदेश में इस बीमारी का इलाज करवा रहे थे और हाल ही मुंबई लौटे हैं.


दो साल पहले मार्च 2018 में इरफ़ान को अपनी बीमारी का पता चला था. इरफ़ान ने अपने चाहने वालों के साथ ख़ुद ये ख़बर शेयर की थी.


1 वर्ष पूर्व ही इलाज कराकर लौटे ।


उन्होंने ट्वीट किया था, "ज़िंदगी में अचानक कुछ ऐसा हो जाता है, जो आपको आगे लेकर जाता है. मेरी ज़िंदगी के पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं. मुझे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी हुई है. लेकिन, मेरे आसपास मौजूद लोगों के प्यार और ताक़त ने मुझमें उम्मीद जगाई है."बीमारी के बारे में पता चलते ही इरफ़ान ख़ान इलाज के लिए लंदन चले गए थे. इरफ़ान वहां क़रीब एक साल रहे और फिर मार्च 2019 में भारत लौटे थे.