प्रभारी सचिव के नाम से अफसर संभालेंगे प्रदेश के प्रभार जिले ।

                                                    


    पं. अशोक दुबे की रिपोर्ट, 


मध्यप्रदेश में एक बार फिर से प्रभारी सचिव के रूप में एक साथ 5 से 7 जिलों की जिम्मेदारी अब प्रदेश के प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों के पास होगी, हालांकि यह कोई नया विषय नहीं है भारतीय जनता पार्टी सरकार में इस तरह का कार्य दो बार किया गया, वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी के कार्यकाल में प्रभारी सचिव की नियुक्ती आईएएस अफसरों के रूप में की जाती रही है, परंतु इस बार स्थितियां कुछ और है, कोरोनावायरस संक्रमण के चलते मध्यप्रदेश एकमात्र भारत का ऐसा राज्य है जहां लोकतांत्रिक व्यवस्था अंतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अतिरिक्त कैबिनेट ही नहीं है, कोई भी कैबिनेट मंत्री ना होने के कारण और कोरोनावायरस जैसी महामारी के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने स्तर पर सूझबूझ से काम लेते हुए प्रशासन को संचालित कर रहे हैं , प्रशासनिक सूझबूझ एवं दक्षता का उदाहरण देते हुए उन्होंने हाल ही में मध्यप्रदेश में 10 से अधिक प्रमुख सचिव के स्तर के अधिकारियों को 5 से 7 जिलों की प्रति व्यक्ति कमान सौंपी है ।


कोरोनावायरस के चलते प्रभार


 मध्यप्रदेश के 23 जिलों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं। स्थिति को कंट्रोल करने के लिए फटाफट फैसले जरूरी है और इसके लिए प्रभारी मंत्री का होना जरूरी है लेकिन मध्यप्रदेश में तो मंत्री है ही नहीं इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10 IAS अफसरों को मध्य प्रदेश के 52 जिलों का प्रभार सौंप दिया। 

 

10 IAS अफसरों को मध्य प्रदेश के 52 जिलों का प्रभार । 


 

 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी 

श्री मनु श्रीवास्तव को श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया तथा ग्वालियर, 

श्री नीरज मंडलोई को बैतूल, होंशगाबाद, हरदा, तथा सीहोर, 

श्रीमती रश्मि अरूण शमी को रतलाम, शाजापुर, आगर, मदसौर तथा नीमच, 

श्रीमती दीपाली रस्तोगी को धार, अलीराजपुर, झाबुआ, खरगोन, बडवानी तथा बुरहानपुर, 

श्री नितेश ब्यास को सागर, दमोह, पन्ना ,छतरपुर टीकमगढ तथा निवाडी, 

श्री डी.पी. आहूजा को जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, खंडवा तथा छिंदवाडा, 

श्री मुकेश गुप्ता सिवनी, मंडला, डिंडौरी तथा बालाघाट, 

श्री पवन शर्मा को देवास, रींवा, सिंगरौली, सीधी तथा सतना, 

श्री कवीन्द्र कियावत को गुना, अशोकनगर, उमरिया, शहडोल तथा अनूपपुर एवं 

श्री बी.चंदशेखर को रायसेन, राजगढ,विदिशा तथा ‍शिवपुरी जिले आवंटित किये गये है।


इंदौर, भोपाल तथा उज्जैन मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस के पास है।